script70 के दशक की ‘टुन टुन’ याद है आपको, परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आईं; फिर ऐसे मिला फिल्मों में काम | Bollywood Actress Tun Tun painful life journey | Patrika News
बॉलीवुड

70 के दशक की ‘टुन टुन’ याद है आपको, परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आईं; फिर ऐसे मिला फिल्मों में काम

40 से 70 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में लोगों के चहरों पर हंसी लाने वाली टुन टुन (Tun Tun) याद हैं आपको. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार कॉमेडी से रंग जमाया है. रील लाइफ में वो लोगों को जितना हंसाया करती थी, उनकी रियल लाइफ उतनी ही दर्दभरी और खौफनाक रही थीं.

Apr 04, 2022 / 12:06 pm

Vandana Saini

70 के दशक की 'टुन टुन' याद है आपको, परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आ गई थीं; फिर ऐसे मिला फिल्मों में काम

70 के दशक की ‘टुन टुन’ याद है आपको, परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आ गई थीं; फिर ऐसे मिला फिल्मों में काम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स ऐसे हैं, जो अपने दौर से लेकर अब तक कहीं न कहीं लोगों के जहन और यादों में बसे हुए हैं. भले ही आज वो हमारे बीच हो या ना हो, लेकिन फिर भी उनकी कुछ धुंधली-धुंधली यादें मौजूद है. वैसे तो आज के दौर में इंडस्ट्री में मेल कॉमेडियन्स काफी तादात में हैं, लेकिन फीमेल कॉमेडियन के कुछ ही नाम जहन में मौजबद होंगे. आज हम आपको बॉलीवुड की पहली फीमेल कॉमेडियन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको शायद आप सभी जानते होंगे, क्योंकि उनकी शख्सियत ही कुछ ऐसी ही.
आप सभी को टुन टुन (Tun Tun) याद हैं, जो फिल्मों के जरिए आप सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आया करती थीं. जी हां, वहीं मोटी सी एक्ट्रेस जिनकी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी से फिल्म का मजा चारगुणा बढ़ जाता था. टुन टुन ने 40 से 70 के दशक तक बॉलीवुड पर राज किया है. उस दौर में ऐसी एक दो ही फिल्में होंगी, जिनमें उनका किरदार नजर नहीं देखने को मिला होगा. वरना हर फिल्म वो भले ही साइड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आती थीं, लेकिन उनकी कॉमेडी फिल्म में आकर्षण का केंद्र हुआ करती थीं.
यह भी पढ़ें

इस गंभीर बीमारी के चलते Parveen Babi ने हर किसी को बना लिया था अपना दुश्मन, अकेलेपन और शराब की लत ने कर दी थी जिंदगी बर्बाद

tun_tun.jpg

फिल्म में उनका छोटा सा किरदार ही लोगों के चहरे पर हंसी ले आता था. उन्होंने एक कॉमेडियन के तौर पर अपना खूब नाम कमाया. अपने बेहतरीन एक्सप्रेशन और कॉमिक टाइमिंग के चलते टुन टुन आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं, लेकिन ये बाद शायद ही उनके फैंस जानते होंकगे कि पर्दे पर सबको हंसाने वाली टुन टुन की असल ज़िंदगी बेहद दर्द भरी रही. टुन टुन का असली नाम उमा देवी खत्री था. उनका जन्म साल 1923 में उत्तरप्रदेश के अमरोहा में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में बचपन से काफी उतार-चढ़ाव देखे.
tun_tun_2.jpg

बताया जाता है कि टुन टुन जब छोटी थीं तभी उनके माता-पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या जमीनी विवाद के चलते कर दी गई थी. अपने एक इंडरव्यू के दौरान टुन टुन ने बताया था कि ‘जब मैं ढाई साल की थी तो मेरी माता-पिता गुजर गए थे. इसके कुछ समय बाद मेरे भाई को भी मार दिया था और तब मेरी उम्र चार-पांच साल की थी’. परिवार का साथ छूटने के बाद उन्होंने बेहद गरीबी में अपने दिन काटे. किसी तरह वो वहां से भागकर मुंबई आईं.
tun_tun_3.jpg

यहां वह सीधे म्यूजिक कंपोजर नौशाद के घर पहुंचीं और उनसे कहा कि ‘मैं गाना जानती हूं, आप मुझे काम दीजिए नहीं तो मैं समंदर में कूदकर अपनी जान दे दूंगी’. इसके बाद नौशाद ने उन्हें मौका दिया, लेकिन कुछ खास सफलता न मिलने पर नौशाद ने उन्हें एक्टिंग करने की सलाह दी और दिलीप कुमार की फिल्म ‘बाबुल’ में काम दिलवा दिया. यहीं से उनका नाम उमा देवी से टुन टुन पड़ गया और साल 2003 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Home / Entertainment / Bollywood / 70 के दशक की ‘टुन टुन’ याद है आपको, परिवारवालों की हत्या के बाद घर से भागकर मुंबई आईं; फिर ऐसे मिला फिल्मों में काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो