
बॉलीवुड की दुनिया में यूं तो बोल्ड सब्जेक्ट की फिल्में खूब चर्चा में रहती है मगर उससे ज़्यादा फिल्म की एक्ट्रेस सुर्खियां बटोरने में कामयाब होती हैं। फिल्मों में इंटिमेट सीन देने की बात हो या न्यूड सीन देने का हर तरह के किरदारों को बी टाउन की कुछ एक्ट्रेसेस ने निभाया है। पर्दे पर बिना कपड़े के सामने आकर कुछ अभिनेत्रियों ने खूब तहलका मचाया है। फिल्मों की खातिर ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्हें पर्दे पर बोल्ड सीन करने में कोई गुरेज नहीं। आज आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिनके इंटीमेंट सीन्स लीक होते ही वायरल हो गए।
2017 में रिलीज हुई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में अहाना कुमरा के कई इंटीमेंट सीन थे। लेकिन किसी ने इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। कुछ दिनों बाद पूरी की पूरी फिल्म को ही किसी ने लीक कर दिया था।
बिदिता बाग (Bidita Bag)
फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाजुद्दीन के साथ एक्ट्रेस बिदिता बाग थीं। फिल्म रिलीज से पहले बिदिता के कई बोल्ड सीन इंटरनेट पर लीक हो गए थे। वैसे बिदिता की गिनती बोल्ड अभिनेत्रियों के रूप में ही होती है और इस फिल्म में जिस तरह के सीन्स उन्होंने दिए थे उससे सनसनी मच गई थी।
नंदना सेन (Nandna Sen)
नंदना ने बहुत कम वक़्त में बी टाउन में अपनी मौजूदगी का एहसास लोगों को दिला दिया था। करियर के शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन जैसे स्टार के साथ काम करने वाली नंदना के अभिनय की खूब तारीफ़ हुई। फिल्म ‘रंग रसिया’ में एक्ट्रेस नंदना सेन ने जबरदस्त बोल्ड सीन दिए थे, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में भी कई दिनों तक बनी रहीं। यही नहीं फिल्म में उन्होंने न्यूड सीन को भी फिल्माया है।
बेहतरीन अदाकार माही गिल के भी एक बार ऐसे ही इंटीमेंट सीन लीक हो गए और फिर वो काफी वायरल हुए। फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' में माही गिल और रणदीप हुड्डा एक सीन किसी ने लीक कर दिया। इसके बाद फिल्म के कई और सीन भी लीक भी हो गए। इसमें से एक सीन में जिमी शेरगिल भी थे।
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar)
फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' को दर्शकों का प्यार तो नहीं मिल सका लेकिन ये फिल्म एक सीन लीक होने के बाद काफी चर्चा में आ गई थीं। इस फिल्म में स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म में उनके कपड़े बदलने का एक सीन था जो लीक हो गया था। इसे सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया था।
Updated on:
24 Nov 2021 02:45 pm
Published on:
24 Nov 2021 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
