7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Anupam Kher Birthday Special: अनुपम खेर को पड़ा था लकवा, नहीं छोड़ी थी ‘हम आपके हैं कौन’ शूटिंग

Anupam Kher Birthday: बॉलीवुड की जान कहे जाने वाले एक्टर अनुपम खेर को जब लकवा हुआ था तब यह हम आपके हैं कौन की शूटिंग कर रहे थे।

2 min read
Google source verification
bollywood_actor_anupam_kher_birthday_special

Anupam Kher Birthday Special: अनुपम खेर को पड़ा था लकवा, नहीं छोड़ी थी 'हम आपके हैं कौन' शूटिंग

Anupam Kher Birthday Special: आज भी बॉलीवुड में इस एक्टर को महान कैटेगिरी में गिना जाता है। ये आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं, इन्होंने बॉलीवुड में शाहरुख से लेकर गोविंदा तक बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। कभी इन्होंने मनमोहन सिंह बनकर फैंस का दिल जीता तो कभी रोड पर कंघी बेचने वाले से गरीब आदमी से 400 रुपये की कंघी खरीदी। हम बात कर रहे हैं फेमस एक्टर और किरण खेर के पति अनुपम खेर (Anupam Kher) की। आईये जानते हैं आखिर कैसे उन्हें लकवा मारा था फिर भी कि थी उन्होंने फिल्म की शूटिंग…


बता दें, एक्टर अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 में शिमला में हुआ था, पर आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फेशियल लकवा होने के बाद भी उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग पूरी की थी। चेहरा बिगड़ने के बाद भी एक्टर ने शूटिंग की और अपनी बीमारी को हराया। रजत शर्मा के शो 'आपकी आदलत' में उन्होंने खुद इस घटना का खुलासा किया था ।

यह भी पढ़ें: Latest Entertainment News

उन्होंन बताया कि मैं एक दिन अनिल कपूर के यहां खाना खा रहा था तो सुनीता ने कहा कि एक आंख से ब्लिंक नहीं कर रहा तो मुझे लगा कि थकान के कारण हो रहा होगा, लेकिन फिर जब अगली सुबह ब्रश कर रहा था तो मुंह के एक साइड से पानी निकलने लगा। साबुन भी आंखो में जाने लगा। तब डॉक्टर ने देखा और बताया कि दो महीने तक सब कुछ बंद करके दवाएं चालू करनी होगी, आपको फेशियल पैरालिसिस हुआ है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग के बाद आया ये रिएक्शन, बोले- दिखावा

अनुपम खेर ने सोचा अगर छोड़ दी तो पूरी जिंदगी बैठा रह जाउंगा। फिर वह शूटिंग के लिए पहुंच गए। सेट पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित को लग रहा था कि मैं टेड़ा मुंह बनाकर जानबूझकर बैठा हूं। फिर मैंन सबको बुलाया और बताया कि ये प्रॉब्लम है मगर मैं शूटिंग करने को तैयार हूं।