
नई दिल्ली। आसमान पर चांद तो रोज दिखाई देता है। लेकिन जब कभी उसका आकार रोज की तरह से कुछ अलग हो तो लोगो का अंचभित होना भी लाज़मी है। क्योकि इन दिनों भीषण महामारी के दौर से गुजर रहे लोगों के लिये प्रकृति पर आ रहा बदलाव हर किसी के लिए अंचभा कर देने वाला है। जैसा कि बीती रात देखने को मिला।
बीती रात आसमान पर चांद का आकार काफी बड़ा दिखाई दिया। क्योंकि कल रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब था। और जब कभी चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है उस दौरान वो रोज से अधिक चमकीला और बड़ा दिखाई देता है जिसे सुपरमून कहा जाता है।
View this post on InstagramA post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on
बीती रात इस सुपरमून के नजारे को हर किसी ने देखा। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने तो इन नजारों को अपने कैमरे में कैद ही कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने मन की बात जाहिर की हैं। विक्की कौशल, अनन्या पांडे, दीया मिर्जा, आयुष शर्मा सहित कई सेलिब्रिटीज ने चांद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
विक्की कौशल ने सुपरमून की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज रात का नजारा।
View this post on InstagramA post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi) on
लारा दत्ता ने सुपर पिंकमून की फोटो शेयर करते हुए लिखा-पिंक सुपरमून आज हमारे अंगना में उतर आया।
View this post on Instagram#aayushsharmaphotography #aayushsharma #bollywoodstyle #celebrityphotography
A post shared by Aayush Sharma Fan (@aayushsharma_officialfan) on
सलमान खान के जीजा यानी की आय़ुष शर्मा भी इस नजारे को देख काफी खुश नजर आए।
वहीं अनन्या पांडे, परिणीति चोपड़ा, आयुश शर्मा, दीया मिर्जा और ईशा गुप्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुपरमून की फोटो शेयर की।
Updated on:
08 Apr 2020 09:48 am
Published on:
08 Apr 2020 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
