
Wing Commander Abhinandan
इन दिनों भारत-पाकिस्तान की सीमा पर लगतार तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद सोमवार की रात करीब 3 बजे आतंकियों के कैम्प को तबाह करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जमीन में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया। इसका जवाब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर दिया। वहीं भारतीय वायुसेना ने उनको मुंह तोड़ जवाब दिया। इसी दौरान एक भरतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पकिस्तानियों के चंगुल में फंस गए। इस बात को लेकर पूरा देश दुख में है। हर कोई अभिनंदन की सलामती और उनके सुरक्षित भारत वापस आने की प्रार्थना कर रहा है। वहीं बॉलीवुड भी उनकी वापसी की लिए दुआंए मांग रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर पायलट अभिनंदन की वापसी को लेकर को देश वापस लाने की मुहिम छेड़ दी गई है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पायलट अभिनंदन की सुरक्षित वापसी की कामना की है। उन्होंने पायलट की वापसी की प्रार्थना करते हुए तिरंगा के इमोजी शेयर किए और लिखा, 'शीश झुकाकर अभिनंदन।'
स्वरा ने तीन हैश टैग्स #BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan के साथ ट्वीट किया।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम विंग कमांडर अभिनंदन के सुरक्षित वापसी की प्रार्थना करते हैं।'
बॉलीवुड एक्टर, कॉमेडियन अनुपम खेर ने विंग कमांडर की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक कविता लिखी। जो इस प्रकार है...
यह असीम, निज सीमा जाने,
सागर भी तो यह पहचाने
ईस मिट्टी के पुतले मानव ने कभी न मानी हार,
तूफानों की ओर घुमा दो नाविक निज पतवार।
इसके साथ ही लिखते हैं, 'मैं आईएफ के ऑफिसर को सलाम करता हूं। दुनिया के हर कोने में बैठा भारतीय आपकी बहादुरी का कायल है और आपके साथ है। जय हिंद...।'
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने लिखा, 'पायलट अभिनंदन का वीडियो शेयर करना बंद करें। उनके सुरक्षित वापसी की कामना करें।'
करण जौहर ने हम सब विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के साथ हैं। हमें आपकी बहादुरी पर गर्व है।
Updated on:
01 Mar 2019 11:48 am
Published on:
28 Feb 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
