28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों में कूल लुक के लिए ट्राई करें, बॉलीवुड सेलेब्स की रंग-बिरंगी ड्रेस

गर्मियों में जानें बॉलीवुड सेलेब्स का ड्रेसिंग सेंस कटरिना के कूल लुक को देख आप भी हो जाएंगे हैरान

2 min read
Google source verification
summer_dress.jpg

,,

नई दिल्ली। कोरोना की दहशत से लॉकडाउन-2 के लिए सस्पेंस बरकरार है। जो घरों में बंद हैं एक ओर नमें बाहर निकलने की उत्सुक्ता है तो दूसरी ओर कोरोना का खौफ भी है। हालांकि ज्यादातर लोग लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में हैं लेकिन जो घरों में बंद है वो घरों में ही रह कर समय को शानदार बनाने की कोशिश में हैं। वैसे मौसम ने करवट बदल दया है, गर्मी ने दस्तक दे दी है, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स जो लॉकडाउन को मौका समझ कर उसका सदुपयोग कर रहे हैं, इन सेलेब्स से गर्मियों में कूल दिखने का मंत्र लिया जा सकता है। आलिया भट्ट से लेकर करिश्मा कपूर और अनन्या पांडे की ड्रेसिंग सेंस आपको जरूर पसंद आएगी।तो सबसे पहले बात करते हैं करिश्मा कपूर की।

View this post on Instagram

💙💚💛🧡❤️💜 #cheerful

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर जिन्हें देख कर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है कि वो अपने जीवन में कितने बसंत देख चुकी हैं, करिशमा सभी के लिए स्टाइल के मामले में आईकॉन हैं। गर्मियों में करिश्मा का कूल लुक साथ में स्टाइलिश अंदाज हर किसा को अपना दीवाना बना लेता है। करिश्मा की रेनबो ड्रेस जो नी लेंथ तक है, गर्मियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। चिलचिलाती धूप में भी जो चाहे इसे पहन कर कूल के साथ स्टाइलिश दिख सकता है।

आलिया भट्ट

खुश मिजाज आलिया भट्ट हमेशा चहकती नज़र आती हैं उसके पीछे उनकी ड्रेसिंग सेंस का भी हाथ है, आलिया की ये ड्रेस उन्हे कॉलेज गोइंग गर्ल से लेकर परफेक्ट ऑफिस वियर लुक में प्रेजेंट करता है। आलिया की स्लीवलेस ड्रेस से साथ सफेद स्ट्रैपी सैंडल का परफेक्ट कॉमबीनेशन बनाता है।वैसे आलिया के लाइट मेकअप से लेकर समर हेयरस्टाइल तक सब कॉपी किया जा सकता है।

अनन्या पांडे

अनंन्या पांडे भी कम स्टाइलिश नहीं दिखती हैं, उनकी शॉर्ट ड्रेस जिसमें साइड फ्रंट कट के साथ कॉलर एकदम डिफरेंट लुक दे रहा है। और कलरफुल प्रिंट इस ड्रेस को लड़कियों की पहली बना सकता है।

कटरीना कैफ

वैसे गर्मियों में हर किसी की कपड़ों की अपनी-अपनी अलग चॉइस होती है, जो गर्मी से भी बचाए और भारी-भरकम भी ना हो ऐसे में अगर आप कुछ हट कर पहनना चाहते हैं तो कटरीना कैफ की ब्लैक कोल्ड शोल्डर टॉप से साथ प्लीटेड रेनबो कलर स्कर्ट को ट्राई कर सकते हैं जो बेहद खूबसूरत है, और आपको भरपूर कूल लुक देगा। बस अब इंतजार करें लॉकडाउन खुलने का जिसमें आप इन रंगबिरंगी ड्रेस के साथ अपने लुक को और अधिक निखार सकें इस खूबसूरत ड्रेस को जरूर ट्राई करिएगा।