24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीता भादुड़ी के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड, जानिए किसने क्या कहा..

अनिल कपूर, अनुपम खेर और रितेश देशमुख जैसी शख्सियतों ने रीता भादुड़ी के निधन पर भावुक श्रद्धांजलि दी

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 17, 2018

rita bhaduri

rita bhaduri

अनिल कपूर, अनुपम खेर और रितेश देशमुख जैसी शख्सियतों ने मंगलवार को दिग्गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी के निधन पर भावुक श्रद्धांजलि दी है। इन सभी ने रीता को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) की एक 'बेहतरीन' प्रतिभा के रूप में याद किया और उन्हें एक गर्मजोशी भरा और जिंदादिल शख्सियत करार दिया। बता दें कि रीता (62) का मंगलवार को एक अस्पताल में निधन हो गया, जहां वह पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से भर्ती थीं। उनकी किडनी कमजोर थी और वह डायलिसिस पर थीं।

फिल्मों में भी किया काम:

रीता 'कभी हां कभी ना', 'क्या कहना', 'दिल विल प्यार व्यार' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी कई फिल्मों 'के अलावा कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। वह मौजूदा स्टार भारत के धारावाहिक 'निमकी मुखिया' में परिवार की दादी इमरती देवी की भूमिका में नजर आ रही थीं।

अनिल कपूर के साथ किया काम:

रीता के निधन पर शोक जताते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 'रीता भादुड़ी उन बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, जो एफटीआईआई ने हमें दिए। मुझे 'घर हो तो ऐसा', 'बेटा' और 'विरासत' जैसी फिल्मों में उनके साथ काम करने का सम्मान मिला। मुझे उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके मित्र, परिवार और प्रशंसक उनहें बहुत याद करेंगे।'

मदद करने वाली शख्सियत थीं रीता: अनुपम खेर
अनुपम खेर ने लिखा, 'रीता भादुड़ी प्यार देने वाली, मदद करने वाली और जीवन का आनंद उठाने वाली शख्सियत थीं। यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम केवल तभी व्यक्ति की खूबियां गिनते हैं, जब वह चला जाता है।'

veteran actress rita bhaduri died ! #rip #ritabhaduri

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

मैं बचपन से उन्हें देखता रहा हूं: रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने कहा, 'वह कितनी सारी फिल्मों का हिस्सा रहीं और मैं बचपन से उन्हें देखता रहा हूं। हम हमेशा उनकी मुस्कुराहट और प्रस्तुति में उन्हें याद करेंगे। उनके परिवार व प्रियजनों के प्रति संवेदना।'

इन स्टार्स ने भी किया याद:

श्रुति सेठ ने लिखा, 'रीता मैम को श्रद्धाजंलि। इतने सालों तक लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद। आप तारों के साथ चमकती रहें। एजाज खान ने कहा, 'कला की दुनिया ने एक बेहद अच्छे शख्स को खो दिया। रीता भादुड़ी की आत्मा को शांति मिले। आपका काम हमेशा हमारे साथ रहेगा।'