
Amitabh
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। हाल में अमिताभ अपने परिवार के साथ फीफा विश्व कप-2018 का फाइनल मैच देखने रूस पहुंचे थे। वहां से अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की।
रजाई में नजर आए अमिताभ:
अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में खुद को रजाई में ढंके नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने खुद को रजाई में इस तरह सं ढंका हुआ है कि सिर्फ उनका चेहरा ही नजर आ रहा है। अमिताभ ने इस तस्वीर के साथ लिखा,'वोल्गा किनारे ठंड को भगाते हुए'। बता दें कि रूस में फीफा के सेमी-फाइनल और फाइनल मैच के दौरान मुकेश अंबानी के साथ दर्शकों के बीच भी देखा गया था।
लोगों ने किए ऐसे कमेंट:
जब अमिताभ ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो फैंस ने मस्ती करना शुरू कर दिया और तरह—तरह के कमेंट किए। किसी ने अमिताभ बच्चन को क्यूट बताया तो किसी ने 'भूतनाथ' ही कह डाला। एक फैन ने लिखा,'हा हा हा सर अब आप बूढ़े हो गए।' यहां तक कि कई फैन्स ने तो उन्हें पैग लगाने की सलाह ही दे डाली।
अमिताभ की आने वाली फिल्में:
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'झुंड' में दिखाई देंगे। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में वे जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। बता दें कि राजस्थान में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी तबियत भी खराब हो गई थी। इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी। इसके साथ ही अमिताभ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे।
Published on:
17 Jul 2018 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
