28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे से सदमें और गुस्से में बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 36 लोगों के घायल होने की खबर है

less than 1 minute read
Google source verification
Amitabh bachchan

Amitabh bachchan

मुंबई में गुरुवार देर रात छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास एक फुटओवर ब्रिज गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 36 लोगों के घायल होने की खबर है। जिस वक्त यह हादासा हुआ, उस वक्त लोग अपने आॅफिस से घर जा रहे थे। यह फुटओवर ब्रिज आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है। इस घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए मृतकों के लिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि वह इस वक्त शोक में है और प्रार्थना कर रहे हैं। अभिनेता विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुंबई में ब्रिज के गिरने की घटना के बारे में सुनकर व्याकुल हूं। इस हादसे की तस्वीरें और वीडियोज देखकर काफी डिस्टर्ब हुआ हूं। हादसे में घायल हुए पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।'

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'जब लोग जख्मी होकर पीड़ा में हैं, राजनेताओं ने बेशर्मों की तरह दुर्घटना स्थल पर चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।' अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, 'कितना भयानक हादसा है। जानकर दुखी हूं कि कई जानें चली गईं। जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है, उनके लिए मेरी सांत्वनाएं और जख्मी लोगों के लिए प्रार्थना। इस ब्रिज का गिरना टाला जा सकता था. यह लापरवाही अक्षम्य है।'