1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीबुड की इन अभिनेत्रियों ने ऐसे मनाया नवरात्रि का त्यौहार,शेयर की तस्वीरें

सांसद नुशरत जहान ने शेयर की नवरात्रि की तस्वीरें टीवी अभिनेत्री चारु असोपा ने भी बंगाली साड़ी पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

3 min read
Google source verification
navratri_final.jpg

नई दिल्ली । नवरात्रि का त्यौहार आते ही लोग पूरी श्रृद्धा भक्ति के साथ मां दुर्गा के आगमन की तैयारियों में जुट जाते है। जिससे मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सके है एक ओर पूरा देश नवरात्रि और दुर्गा पूजा में लगा हुआ हैl तो वहीं बॉलीबुड की एक्ट्रेस भी इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुे अपनी कामना पूरी करवाने के लिये मां दुर्गा के दरबार में आते हुए देखी जा रही हैं। और सोशल मीडिया पर अपने पंडालों या उत्सव की तस्वीरें भी शेयर कर रही है। अभिनेत्री जूही चावला ने इको-फ्रेंडली दुर्गा पूजा मनाने पर जोर दिया। वह जिस पंडाल में गई थीं वह भी इको फ्रेंडली पंडाल था, जूही ने उसकी भी प्रशंसा की।

इको-फ्रेंडली पूजा पंडाल से तस्वीरें शेयर करते हुए जूही ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह एक शानदार पंडाल था। पूरा पंडाल इको-फ्रेंडली सामग्री से बना है। पारंपरिक मंदिर शैली शानदार थी जिसमें डांसरों ने सुंदर कपड़े पहने थे, मंदिर की घंटियां, वैदिक मंत्र सब कुछ बहुत लुभावना था...!’

हाल ही में सांसद बनी नुशरत जहान जहां एक ओर अपनी शादी करने के बाद पूरे श्रृंगार को लेकर चर्चे में थी तो दूसरी ओर उन्होनें मां दुर्गा की भक्ति में डूबकर नवरात्रि के इस पर्व के अपने भक्ति के रंग से रंग दिया। वो नवरात्रि के प्रत्येक दिन पर एक नए लुक में फोटो शेयर कर रही हैं।

अनुष्ठानों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन प्रत्येक देवी के एक रूप को समर्पित होता है और प्रत्येक रूप का एक पसंदीदा रंग औप पसंदीदा भोग होता है। भक्तगण भी हर दिन को मानते हुये सजावट में उसी रंग का उपयोग करते हैं। देवी को प्रसन्न करने के लिए उसी रंग के फूल भोग को अर्पण करने के साथ वो कपड़े भी उसी रंग के पहनते हैं। सुष्मिता सेन ने महालया के दिन की बंगाली पारंपरिक अवतार में खुद की एक तस्वीर शेयर की हैl इस दिन को नवरात्रि की शुरुआत के तौर पर बंगाल में जाना जाता था। अपनी फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘आपको और आपके सभी प्रियजनों को शुभो महालया!!! माँ दुर्गा की मेरे लिए घर वापसी, हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत का... भय पर साहस का... प्रेम का... नफरत पर प्रतीक है!!! मैं प्रार्थना करती हूं कि वह हमेशा हमारे दिलों में रहें। ‘शक्ति’ के रूप में वह इतने समृद्ध रूप से प्रतिनिधित्व करती हैं!!’

वहीं टीवी अभिनेत्री चारु असोपा ने भी बंगाली साड़ी पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। फिल्म अभिनेत्री काजोल को भी अपने परिवार के साथ त्योहार मनाते हुए देखा गया। नवरात्रि नौ दिनों का त्योहार है और पिछले रविवार से शुरू हुआl दुर्गा पूजा उत्सव छठे दिन शुक्रवार से शुरू होता है, जब लोग पंडालों में जाते हैं और माता को सम्मान देते हैं।