फिल्म ‘शिमला मिर्च’ (Shimla Mirch ) का नया गाना ‘इश्क दी फिल्लिंग’ (Ishq Di Feeling) गाना रिलीज़ हो गया है। गाने में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और राकुल प्रित सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ रोमांस करते हुए नज़र आ रह हैं। गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है। स्टेबिन बेन (Stebin Ben) और मीट ब्रदर्स अंजन (Meet Bros Anjjan) ने इस गाने को गाया है।