script

बॉलीवुड को लगा एक और झटका, ‘सड़क’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ फिल्ममेकर रजत मुखर्जी का निधन

locationमुंबईPublished: Jul 19, 2020 11:50:44 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), इरफान खान (Irrfan Khan), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), वाजिद खान (Wajid Khan) और सरोज खान (Saroj Khan) के निधन को बॉलीवुड फैंस अभी भुला भी नहीं पाए थे कि फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका लग लगा है। डायरेक्टर रजत मुखर्जी (Director Rajat Mukherjee) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है।

 rajat mukherjee

rajat mukherjee

बॉलीवुड के लिए 2020 बहुत ही बुरा साबित हो रहा है। पिछले कई महीनों से एक के बाद एक इंडस्ट्री के दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह रहे है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), इरफान खान (Irrfan Khan), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), वाजिद खान (Wajid Khan) और सरोज खान (Saroj Khan) के निधन को बॉलीवुड फैंस अभी भुला भी नहीं पाए थे कि फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका लग लगा है। ‘प्यार तूने क्या किया’ (Pyaar Tune Kya Kiya) और ‘सड़क’ (Sadak) फिल्म का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर रजत मुखर्जी (Director Rajat Mukherjee) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। यह खबर जैसी ही मीडिया पर आई बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है।
 rajat mukherjee
बॉलीवुड सेलेब्स रजत मुखर्जी की मौत पर शोक जताते हुए उनको याद कर रह है। अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि भी की है। ट्वीट करते हुए फिल्म कलाकार ने लिखा, ‘मेरे दोस्त और रोड फिल्म के निर्देशक, रजत मुखर्जी का आज तड़के जयपुर में बीमारी के साथ लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया!!! तुम्हें शांति मिले रजत!! फिर भी विश्वास नहीं हो रहा कि हम अब कभी नहीं मिलेंगे और कभी अपने काम के बारे में चर्चा नहीं करेंगे। खुश रह जहां भी रह।’
https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1284695025842978816?ref_src=twsrc%5Etfw
हंसल मेहता ने लिखा कि करीबी दोस्त रजत का निधन हो गया है यह खबर मिली। प्यार तूने क्या किया के डायरेक्टर तबसे मेरे दोस्त थे जब हम दोनों ने मुंबई में अपना स्ट्रगल शुरू किया था। कई मील्स साथ खाईं, कई ओल्ड मंक की बोतल साथ खाली कीं। दूसरी दुनिया में और भी ऐसी ही बोतलें खाली करनी हैं, तुम बहुत याद आओगे मेरे जिगरी दोस्त।
https://twitter.com/anubhavsinha/status/1284699619083948032?ref_src=twsrc%5Etfw
फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने भी अपने विचार साझा किए और दिवंगत फिल्म निर्माता को याद किया। उन्होंने लिखा, ‘एक और दोस्त बहुत जल्दी चला गया। निर्देशक रजत मुखर्जी (प्यार तूने क्या किया, सड़क)। वह जयपुर में पिछले कुछ महीनों से कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। अच्छा जाओ दोस्त।’
 rajat mukherjee

ट्रेंडिंग वीडियो