India Lockdown: इन फिल्मों की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन में लगा दिया था ग्रहण! फिर भी शूट हुईं
India Lockdown: निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' (India Lockdown) कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन पर आधारित है। इस दौरान लोगों को पर क्या गुजरी? उन्हें कैसे संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा।दर्द सहना पड़ा ये सब इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म में प्रतीक बब्बर के अलावा श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, सई ताम्हणकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 2 दिसंबर को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसकी शूटिंग देश में लगे लॉकडाउन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के तहत की गई थी, लेकिन ये अकेली हिंदी फिल्म नहीं है ऐसी बहुत सी फिल्में हैं, जिनको कोरोना काल के दौरान प्रोटोकॉल के तहत फिल्माया गया।