
MONSOON SPL: सवान के इन 10 गानों को सुनके लीजिए चाय की चुस्की का मचा, दिन बनाए खास
इन दिनों सावन का मौसम सभी के सर चड़ बोल रहा है। बारिश के मौके पर जहां गरम-गरम पकौड़े खाने का दिल चाहता है वहीं कानों को अक्सर बारिश के सुहावने गीत सुनने की इच्छा जागती है। फिर चाय कि चुस्की के साथ उन गानों का लुफ्त उठाना यकीनन दिल को काफी सुकून देता है। बॅालीवुड के कई गाने ऐसे हैं जिन्हें सुन आपका मन भी बारिश में नहाने का कर जाएगा। तो आइए देखते हैं वो लिस्ट...
मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया है- क्रियेचर थ्री डी
टिप टिप बरसा पानी- मोहरा
बरसो रे मेघा-मेघा बरसो रे मेघा बरसो- गुरू
एक लड़की भीगी भागी सी सोती रातों में जागी सी- चलती का नाम गाड़ी
चक धुम-धुम- दिल तो पागल है
ये बारिश है बूंदो की कोई साजिश है चुप- चुप सी देखो ना- फना
आखों से तूने ये क्या कह दिया दिल ये दीवाना धड़कने लगा- गुलाम
ये मौसम की बारिश ये बारिश का पानी- हाफ गर्लफ्रेंड
सासों को सासों में ढलने दो जरा- हम तुम
गले लग जा न जा- दे दना दन
Updated on:
29 Jul 2018 01:20 pm
Published on:
29 Jul 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
