28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के 2500 करोड़ कोरोना की चपेट में, रणवीर और अक्षय को सबसे अधिक नुकसान, जानिए क्यों?

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को लॉकडाउन के चलते होगा सबसे अधिक नुकसान...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 08, 2020

ranveer singh and akshay kumar

ranveer singh and akshay kumar

कोरोना वायरस महामारी ने देश को हिला कर रख दिया है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है बॉलीवुड। लॉकडाउन के चलते शूटिंग और सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में कई फिल्मों की शूटिंग तो कुछ फिल्मों की रिलीज अधरझूल में लटकी है। इस बीच खबरें आ रही हैं कि कई फिल्मों की रिलीज के लिए निर्माता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज का विकल्प चुन रहे हैं। हालांकि, अभी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

इन फिल्मों को लगी कोरोना की चपत
कोरोना वायरस के कारण सबसे पहले 13 मार्च को रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' चपेट में आई। इसके बाद 24 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और 10 अप्रेल को रणवीर सिंह की फिल्म '83' रिलीज ही नहीं हो पाई है। बीते दो महीने अभी तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है और कम से कम अगले दो महीने में किसी फिल्म के रिलीज होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

ओवरसीज रेवन्यू का महत्व
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के अनुसार, बॉलीवुड को 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ सकता है। उनका कहना है कि भारत में समस्याएं अधिक हैं। दुनिया भर में सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार रहेगा। क्योंकि बड़ी हिंदी फिल्मों की कुल कमाई में ओवरसीज कमाई बड़ी भूमिका निभाती है। अगर सिनेमाघर खुलते भी हैं तो यह संभावना नहीं है कि पहले जैसी कमाई होगी। क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद भी कई महीनों तक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। चीनी सिनेमाघर भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए टिकट बेच रहे हैं। अगर सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब से टिकट बिकी आधी ऑडियंस ही रह जाएगी। क्योंकि एक सीट छोड़कर एक टिकट बेचना होगा। इससे 50 पर्सेंट की कमाई होगी और इसका फिल्म के बजट पर प्रभाव पडेगा।

फिल्म स्टार्स की सैलरी पर संकट
लॉकडाउन के बाद अगर सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर टिकट बिकी तो सिनेमाघर की कमाई 50 प्रतिशत होगी। जिसका सीधा असर फिल्म निर्माताओं और बड़े स्टार्स की कमाई पर होगा। ऐसे में बड़े फिल्ममेकर्स और स्टार्स को अपनी सैलरी कटौती हो सकती है, क्योंकि फिल्म के बजट की अधिकतम राशि फिल्मस्टार्स के पास जाती है।

डिजिटली रिलीज हो सकती हैं फिल्में
फिलहाल के हालात को देखते ये कहना मुश्किल की है कि चीजें कब सामान्य होंगी। इसके साथ ही ये सबसे बड़ा सवाल है कि अगर सिनेमाघर खुलते हैं तो क्या लोग फिल्म देखने के लिए आएंगे। ऐसे में खबरें आ रही हैं कई फिल्में 'अंग्रेजी मीडियम' की तरह ही ओटीटी रिलीज का विकल्प चुन रही हैं लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।