13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: करवा चौथ के व्रत ने बचाई जान, श्रीदेवी संग रहा अफेयर, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

Birthday Special: 80 के दशक के फेमस एक्टर की जान उनकी पत्नी की वजह से बची थी। उस बारे में सोचते हैं तो रूह कांप जाती है। फिर उनका अफेयर बोनी कपूर की पत्नी श्रीदेवी के साथ रहा...

2 min read
Google source verification
bollywood_jeetendra_birthday_actor_life_save_of_wife_shobha_kapoor_plane_crash_affair_with_sridevi_.jpg

ये फेमस एक्टर आज मना रहा अपना 82वां जन्मदिन

Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक समय था जब इनकी मौत इनके सामने थी और एक्टर की पत्नी की वजह से उनकी जान बची थी। फिर इनकी श्रीदेवी संंग अफेयर के खूब चर्च सामने आए। हम बात कर रहे हैं एकता कपूर के पापा और शोभा कपूर के पति जितेंद्र की। सुपरस्टार एक्टर की जान कैसे पत्नी ने बचाई और कैसे ये एक्ट्रेस श्रीदेवी के प्यार में पड़े आइये जानते हैं...

एक्टर जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर मे हुआ था। वे बचपन से मुंबई मे पले बढ़े थे। उन्होंने पत्नी शोभा कपूर से साल 1974 में शादी की। एक समय आया जब जितेंद्र को रामानायडू की शूटिंग के लिए चैन्नई जाना था, उन्होंने पत्नी को ये बात बताई तो शोभा कपूर ने कहा कि मेरे करवा चौथ का व्रत है मैं पूजा करूंगी। आप इस तारीख को नहीं जा सकते। काम जरूरी होने की वजह से जितेंद्र ने पत्नी को मना लिया और करवा चौथ पर वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट की वजह से जितेंद्र पत्नी का व्रत खोलने के लिए घर आ गए। शोभा कपूर ने फिर उन्हें जाने ही नहीं दिया और पत्नी की जिद के आगे एक्टर ने भी हार मान ली। थोड़ी देर बात खबर आई कि चेन्नई जाने वाली फ्लाइट क्रैश हो गई है और उसमें मौजूद सभी यात्री मारे गए थे।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: ‘बीना भाभी’ ने ‘बाबू जी’ के साथ ऐसे दिए थे बोल्ड सीन, बोलीं- ‘डायरेक्टर ने मुझे…’


वहीं, जितेंद्र का एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ भी अफेयर रहा है। कहा जाता है कि दोनों की साथ में कई फिल्में आई थीं जिस वजह से ये अफवाह उड़ने लगी कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। फिर जितेंद्र ने फैसला किया और वह श्रीदेवी को अपने घर ले गए और पत्नी शोभा कपूर से मिलवाया ताकि सारी बातें साफ हो सकें और जितेंद्र की पत्नी ने पति पर पूरा भरोसा कर लिया।