
मिर्जापुर 3 जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज
Mirzapur 3: अमेजन प्राइम वीडियो की बेस्ट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सीजन 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मिर्जापुर में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने बीना भाभी बनकर ऑनस्क्रीन ससुर एक्टर कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) के साथ इंटीमेट सीन से तहलका मचा दिया था। एक्ट्रेस ने सीरीज में पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी का रोल निभाया था। अब एक्ट्रेस ने मिर्जापुर 3 के आने से पहले अपने बोल्ड सीन्स को लेकर बात की है…
रसिका दुग्गल ने इंटरव्यू में खुद से उम्र में बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट सीन्स पर कहा- ‘इन बोल्ड सीन्स को करने से पहले मेरी डायरेक्टर से बात हो गई थी। इस तरह के सीन को खास तरीके से शूट किया जाता है, इसी वजह से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मुझे सेट पर बोल्ड सीन देते समय असहज फील नहीं होने दिया था। इंटीमेट देते समय मेरे पास एक अलग पावर थी। अगर मुझे उस कमरे में किसी की भी मौजूदगी से दिक्कत थी तो उसे मैं बाहर जाने को कह सकती थी।’
रसिका दुग्गल ने आगे कहा, ‘मैं उन सीन्स को बोल्ड की तरह नहीं देखती हैं। कोई भी संबंध एक आदमी और औरत के बीच होता है और ये एक बहुत आम सी बात है। इंटीमेट सीन्स को बेहद प्रोफेशनल तरीके शूट किया जाता है और ये सीन भी उस तरह से ही शूट हुआ था।’
Published on:
06 Apr 2024 07:44 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
