16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: तुम घटिया सीन देती हो…सेट पर हुई थी बेइज्जत, फिर जीता नेशनल अवॉर्ड, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस को एक समय पर एक्टिंग के लिए बेइज्जत होना पड़ा था। फिर दी ब्लॉकबस्टर फिल्में...

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_pallavi_joshi_birthday_actress_you_give_cheap_scenes_when_actress_was_publicly_insulted_won_national_award.jpg

ये एक्ट्रेस मना रही अपना 55वां जन्मदिन

Pallavi Joshi Birthday: ये बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है जो अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं। साथ ही इनके पति भी विवादों का हिस्सा बने रहते हैं। ये आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं। हम बात कर रहे हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी की। ये वो अभिनेत्री हैं जिन्हें करियर के शुरुआत में काफी बेइज्जत होना पड़ा है, फिर इन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर सभी का मुंह बंद कर दिया था।

पल्लवी जोशी का जन्म 4 अप्रैल 1969 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस ने बचपन से ही फिल्म इंड्स्ट्री में कदम रख दिया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि एक समय था जब डायरेक्टर ने कहा था, 'तुम अच्छी एक्ट्रेस नहीं हो तुम्हें एक्टिंग करनी नहीं आती। मैंने जो सीन दिया वो एकदम घटिया है। पहले ये सब मुझे मजाक लगा, फिर बाद में लगा कि उन्होंने मुझे बेइज्जत किया है। मेरे डायरेक्टर को मुझसे काफी परेशानी थी। उन्हें मेरा मेकअप, हेयर, स्टाइल कुछ पसंद नहीं था। वो सेट पर मुझे हमेशा कोसा और जलील किया करते थे। इसके बाद मैं सेट पर ही रोने लगती थी। उस समय मुझे लगने लगा था कि एक्टिंग मेरे बस की बात नहीं है ये सब मैं नहीं कर पाउंगी।"

यह भी पढ़ें: Salman Khan हुए फिल्म 'द बुल' से बाहर? डायरेक्टर के साथ अनबन की खबरें आई सामने

पल्लवी जोशी को जब डायरेक्टर ने सरेआम बेइज्जत किया इसके 3 साल बाद उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता। उन्हें 1994 में आई फिल्म छोकरी के लिए ये अवॉर्ड मिला था। फिर 2022 में उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' से बॉलीवुड में कमबैक किया। जो उनके पति विवेक अग्निहोत्री ने बनाई थी।