28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

karwa chauth 2019: बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने मनाया करवा चौथ, इस लुक में नज़र आईं पति संग

बालीवुड में भी करवा चौथ की रही धूम एक्ट्रेसेस ने खूब शानदार तरीके से मनाया करवा चौथ

2 min read
Google source verification
karwa_chauth_2019.jpg

नई दिल्ली। हिंदु धर्म की मान्यता के अनुसार करवा चौथ का त्योहार बहुत महत्व रखता है। सुहागने इस दिन अपनी पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ माई का व्रत रखती है। इस त्यौहार के अवसर पर हर जगह काफी धूमधाम देखने को मिलती है। वहीं इस त्योहार की धूम बॉलीवुड में देखने को मिलती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। बॉलीवुड में करवा चौथ को लेकर एक्ट्रेसेस में काफी क्रेज देखने को मिलता है। यहां तक की लोगों को भी जानना होता है कि किस अभिनेत्री ने व्रत पर कैसा लुक लिया था।

बॉलीवुड की सबसे फिट एंड हॉट शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा।

शिल्पा ने व्रत के नियमों के अनुसार चांद निकलने पर अपने असली चांद को देखा और पानी पीकर अपना व्रत को पूरा किया। शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि "कोई शादी परेफक्ट नहीं होती है...यह अपूर्ण दो आत्माओं का मिलन है जो थोड़ी सोच-विचार के साथ होती है"।

शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के पैरों को छूकर अपने व्रत को अपने व्रत पूरा किया।

मोस्ट ब्यूटीफूल कपल अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया। वैसे तो ये कपल हमेशा ही अपने लुक के चर्चा में रहते ही हैं और इस बार भी इनका ये प्यारा सा लुक लोगों को बहुत पंसद आ रहा है।

रवीना टंडन ने भी अपने घर की छत से चांद को देखकर व्रत पूरा किया। इससे पहले वो अनिल कपूर के घर करवा चौथ की पूजा में भी गई थी।

मीरा राजपूत करवा चौथ के दिन पिंक साड़ी में अपने घर के बाहर स्पॉट की गईं।