27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के लिप लॉक सीन जिन्होंने इंडस्ट्री में मचा दिया था बवाल, ये देखिए Video

दीपिका पादुकोण और सिद्धांत की फिल्म गहराइयां का टीजर रिलीज हो चुका है और इसके टीजर के साथ ही इसमें दर्शाएं गए बोल्ड लिप लॉक सीन की भी चर्चा हो रही है।

2 min read
Google source verification
bollywood_kissing_scenes.jpg

BOLLYWOOD KISSING SCENES

बॉलीवुड में जब भी कोई लिप लॉक शूट किया गया, तो वह चर्चा का विषय बना है। फिल्म के सीन से लेकर सेलेब्स तक खबरों में आ गए हैं। ऐसा ही कुछ एकबार फिर हुआ है। इस बार फिल्म गहराइयां चर्चा में है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत के एक लिप लॉक सीन को लेकर चर्चा हो रही है। दरअसल दोनों की अकमिंग फिल्म 'गहराइयां' का टीजर में रिलीज हुआ। टीजर में दीपिका और सिद्धांत का एक लिपलॉक सीन है, जिसकी चर्चा चारो ओर हो रही है। सीन को इतने बखूबी से निभाया गया है कि लोगों का यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि वे दोनों असल जिंदगी में कपल नहीं हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड कलाकारों के किसिंग सीन की बात इतने जोरों - शोरों से चल रही हो। इससे पहले ऐसी कई फिल्में बनीं जिनमें कपल्स के लिप लॉक सीन को लेकर हल्ला मच गया था।
1-90 के दशक की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' किसे नहीं याद होगी। फिल्म में करिश्मा कपूर और आमिर खान के किसिंग सीन की चर्चा पूरे फिल्म इंडस्ट्री में थी। फिल्म में करिश्मा कपूर और आमिर खान का लंबा किसिंग सीन था, जिसे देख दर्शक अवाक् रह गए थें।
यह भी पढ़ेंः बिना मेकअप के अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाएंगे फैंस, ये देखिए
2-इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने फिल्म मर्डर में इतने लिप सीन दिए थे कि उस वक्त पर दर्शक दंग ही रह गए थे। बोल्डनेस के चलते आज भी उस फिल्म की चर्चा हो जाती है।
3-अभिनेता ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके किसिंग सीन की चर्चा भी दर्शकों के बीच खूब हुई थी। फिल्म 'जिंदगी ने मिलेगी दुबारा' में कैटरीना कैफ ने ऋतिक रोशन को 3 मिनट तक किस किया था। फिल्म का यह सीन बेहद सेंसुअस था।
यह भी पढ़ेंः बिना अनिल कपूर के ही हनीमून पर निकल गईं थी पत्नी सुनीता कपूर, रह गए थे अकेले
4-बॉलीवुड अभिनेता वहीं फिल्म '2 स्टेट्स' में आलिया भट्ट ने सेक्सी अंजाद में अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी ओर खींचकर उन्हें किस किया था। इस सीन के बारे में अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आलिया भट्ट बहुत अच्छी किसर हैं। आलिया सबसे अच्छे तरीके से किस करती हैं।
5-फिल्म 'फितूर' में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की किसिंग सीन भी सुर्खियों में रही। इस सीन में आदित्य ने कैटराना को बेहद इंटेंस्ड तरीके से किस किया था।