बिना मेकअप के अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाएंगे फैंस, ये देखिए
नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2021 03:12:14 pm
लगभग हर अभिनेत्री आपको मेकअप में दिखा जाएगी, लेकिन कई बार पपराजी का सामना अभिनेत्रियों से उस दौरान हो गया जब वह बिना मेकअप के कही स्पॉट की गई हों। ऐसी स्थिति में कई बार फैंस उनकी तस्वीरें देखकर चौंक ही गए कि ये उनकी वहीं फेवरेट स्टार हैं जिनको उन्होंने पर्दे पर देखा था।


BOLLYWOOD ACTRESS WITHOUT MAKEU
मेकअप का बॉलीवुड इंडस्ट्री और एक्ट्रेस के साथ खास रिश्ता है। यह बात कहना गलत नहीं होगा कि मनोरंजन जगत पूरी तरह से इस पर टिका हुआ है। जब से इंडस्ट्री का आगाज हुआ है तभी से मेकअप ने अपनी अच्छी खासी पकड़ इंडस्ट्री पर बनाई हुई। इस दौर की शायद ही कोई अभिनेत्री होगी जो आज इससे दूर होगी। वैसे तो हर शख्स खूबसूरत ही है, लेकिन हमेशा मेकअप में रहने के कारण जब ये अभिनेत्रियां बिना मेकअप के स्पॉट की गईं तो लोग दंग ही रह गए। आज भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तस्वीरें आ जाती हैं। इस खबर में आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बिना मेकरअप के स्पॉट किया गया तो लोग सवाल करने लगे
1-आलिया भट्ट
बॉलीवुड की मोस्ट क्यूटेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान बेहद खूबसूरत हैं। अपनी फिटनेस के चलते वो लोगों को काफी अट्रैक्ट करती हैं। सोशल मीडिया पर आपको उनकी हजारों ग्लैमरस पिक्चर्स मिल जाएंगी, लेकिन बिना मेकअप की ये तस्वीर देखकर फैंस हैरत में पड़ गए थे। हालांकि यह पहली बार नहीं था जब आलिया को बिना मेकअप के देखा गया था। इससे पहले भी आलिया अक्सर नो मेकअप वाली तस्वीर साझा करती रहती हैं।