28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महीने इन 2 फिल्मों का पलड़ा रहा भारी, बड़े पर्दे पर मुंह के बल गिरी बाकी फिल्में

आज हम बात करेंगे उन फिल्मों की जो पूरे महीने बॅाक्स ऑफिस पर छाई रहीं।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jul 22, 2019

kabir singh

kabir singh

आज हम बात करेंगे उन फिल्मों की जो पूरे महीने बॅाक्स ऑफिस पर छाई रहीं। साथ ही उन मूवीज की भी जिनका इस बार डब्बा गोल हो गया। तो आइए जानते हैं इन फिल्मों के नाम।







सुपर 30

12 जुलाई को रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' ( Super 30 ) का बॉक्स ऑफिस पर धमाल लगातार जारी है। ऋतिक और मृणाल ठाकुर की फिल्म ने केवल तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को 18 करोड़ की कमाई की और रविवार को ये आंकड़ा बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था, हालांकि सोमवार को कमाई में धीमी रफ्तार दर्ज की गई। कहा जा सकता है कि इस फिल्म से ऋतिक का स्टारडम कुछ हद तक वापस लौटा है। इसके अलावा हाल में उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। जल्द ही स्टार एक्टर टाइगर श्रॅाफ के साथ अगली फिल्म वॅार में नजर आएंगे।

कबीर सिंह

‘कबीर सिंह’ ( Kabir Singh ) फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। अब फैन्स और मेकर्स की निगाहें फिल्म के 300 करोड़ क्लब में शामिल होने पर टिकी हुई हैं। फिल्म का 24 वें दिन तक कुल कलेक्शन 259 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल में ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया, कबीर सिंह चौथे वीक में भी सपुर स्ट्रांग है। फिल्म ने चौथे वीक 12 जुलाई को 2 करोड़ 54 लाख, 13 जुलाई को 3 करोड़ 75 लाख, 14 जुलाई को 4 करोड़ 4 लाख और 15 जुलाई को 3-4 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 265 करोड़ के करीब हो गया है। वीक के हिसाब से ‘कबीर सिंह’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले वीक में 134 करोड़ 42 लाख, दूसरे वीक में 78 करोड़ 78 लाख रुपए, तीसरे वीक में 36 करोड़ 40 लाख और चौथे वीकेंड में 10 करोड़ 34 लाख रुपए का बिजनेस किया है। तरण आदर्श ने फिल्म को ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर करार दिया है। बता दें कि कबीर सिंह इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। शाहिद की फिल्म ने विक्की कौशल की ‘उरी’ को मात दी है। ‘उरी’ का लाइफटाइम कलेक्शन 245 करोड़ रुपए है।

आर्टिकल 15 ( Article 15 )

आयुष्मान का मुकाबला पहले केवल शाहिद कपूर की कबीर सिंह से था। लेकिन 12 जुलाई को ऋतिक रोशन की सुपर 30 भी रिलीज हुई जिसके बाद से तीनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। ऐसे में आर्टिकल 15 बाकी दोनों फिल्मों के आगे ठंडी पड़ती नजर आ रही है। हालांकि अपने बजट के हिसाब से फिल्म फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल में ट्वीट कर बताया था, 'आर्टिकल 15 के तीसरे सप्ताह की शुरुआत सधी हुई है। फिल्म ने शुक्रवार को कुल 1.25 करोड़ रुपए का व्यापार किया। अब तक इसकी कुल कमाई 53.68 करोड़ रुपए हो गई है। इस हफ्ते की भी कुल कमाई मिलाई जआए तो फिल्म 60 करोड़ के आसपास पहुंची है। अब ऐसे में देखकर तो लग रहा है की ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा कुल 70 करोड़ की कमाई कर पाएगी।