
bollywood movies
यूं तो बॉलीवुड में हर महीने ढेरों फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ सिनेमाघरों में कमाल दिखा पाती हैं तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाती हैं। इसी तरह जून महीने में रिलीज हुई फिल्मों में बायोपिक 'संजू' ने भी काफी धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने 2018 में जून माह तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अगर हम आगामी माह जुलाई की बात करें तो सिनेमाघरों में अभी कई बायोपिक, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर कई फिल्में रिलीज होने को तैयार है। तो आइए जानते है इन फिल्मों के बारे में।
सूरमा-
संदीप सिंह देश के सम्मानित हॉकी प्लेयर्स में से एक हैं। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए कई जीत हासिल की थी। लेकिन अब आप उनकी कहानी शाद अली की अपकमिंग फिल्म 'सूरमा' में देख पाएंगे। इस मूवी में अभिनेता दिलजीत दोसांझ, सिंह के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही उनके साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू और अंगद बेदी भी नजर आएंगे। बता दें कि यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 13 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
धड़क-
नागराज मंजूले की फिल्म 'सैराट' की हिंदी रिमेक धड़क सिनेमाघरों में 20 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता करन जौहर हैं। बता दें कि इस मूवी से बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री देवंगत श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी डेब्यू कर रही हैं वहीं इनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी नजर आएंगे।
साहब बीवी और गैंगस्टर 3-
बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक संजू सिनेमाघरों में काफी धमाल मचा रही है। इसी के साथ अब संजय दत्त खुद फिल्म 'भूमि' के बाद साहब बीवी और गैंगस्टर 3 को लेकर धमाल मचाने आ रहे हैं। हालांकि उनकी मूवी 'भूमि' खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी। संजय दत्त की यह अपकमिंग फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर का तीसरा भाग है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पहले दो भागो से अच्छी साबित हो सकती है। इसमें संजय दत्त के अपोजिट अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह और माही गिल नजर आएंगी। गौरतलब है कि यह फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
3 देव-
डायरेक्टर अंकुश भट्ट की फिल्म '3 देव' पहले मई में रिलीज होने वाली थी। लेकिन किसी कारण से इसकी रिलीजिंग डेट आगे बढा़ना पड़ा था। हालांकि इस फिल्म की रिलीजिंग डेट तय नहीं हो पाई है लेकिन आशा जताई जा रही है कि यह मूवी जुलाई माह में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि स्टारर करण सिंह ग्रोवर और कुनाल रॉय कपूर फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करेंगे। यह एक ड्रामा मूवी है।
ऐंट-मैन एंड द वेस्प-
अमेरिकन सुपरहिरो की फिल्म ऐंट-मैन एंड द वेस्प 2018 मार्वल कॉमिक्स पर आधारित है। यह मूवी भारत में 13 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके निर्देशक पेटन रीड है।
मिसन: इम्पॉसिबल-फॉलआउट-
ये एक एक्शन और एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म में अमेरिका की जासूसी लड़ाई को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी कर रहे हैं। यह फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
मंटो-
डायरेक्टर नंदिता दास की अपकमिंग फिल्म 'मंटो' सिनेमाघरों में 29 जुलाई को दस्तक देगी। यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में स्टारर नवाजुद्दीन सिद्धीकी सआदत हसन मंटो का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
Updated on:
02 Jul 2018 05:45 pm
Published on:
02 Jul 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
