7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खास शख्स के बुलाने पर ‘​संजू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे संजय दत्त, जानें कौन है वो?

शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 34.75 करोड़ की कमाई की।  

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 02, 2018

Sanjay dutt

Sanjay dutt

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की मोस्टअवेटेड फिल्म 'संजू' की रिलीजिंग से एक दिन पहले गुरूवार को इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दिन आमिर खान समेत कई फिल्मी सितारे भी शामिल थे। मगर इस दौरान अभिनेता संजय दत्त की गैरहाजिरी देखने को मिली। बता दें कि उनकी गैर-मौजूदगी से आमिर खान और अन्य सभी मौजूद लोगों ने हिरानी से गुजारिश की कि वह संजू बाबा को बुलाएं। और संजू ने फिल्म के आखरी में वहां पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

संजू से हिरानी ने स्क्रीनिंग में आने गुजारिश की-
बता दें कि मूवी की आधी स्क्रीनिंग हो चुकी थी उसके बाद वहां पर मैजूद कुछ लोगों ने संजय के वहां उपस्थित न होने के बारे में पूछा। साथ ही आमिर खान तक ने ये कहा कि 'फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है और मूवी का मुख्य किरदार कहां है।' इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संजू से स्क्रीनिंग में आने की गुजारिश की। गौरतलब है कि हिरानी ने संजय से कहा कि 'कई सारे लोग उनसे मिलने को बेकरार हैं।' हालांकि संजय दत्त फिल्म के खत्म होने के कुछ समय पहले पहुंचे और वहां मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों के साथ उनका स्वागत भी किया।

आमिर खान किया ट्वीट-
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया 'संजू बहुत पसंद आई। एक पिता और बेटे की, साथ ही दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी है और रणबीर ने शानदार काम किया है। विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया। शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए, बहुत सारा प्यार।'







फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग -
गौरतलब है कि फिल्म संजू की चारो तरफ सभी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। मूवी ने पहले दिन ही कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 34.75 करोड़ की कमाई की। साथ ही मूवी ने पहले दिन की कमाई के आंकड़े से साल 2018 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मानी जा रही है।