14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस

Birthday Special: फेमस एक्ट्रेस ने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से हंगामा मचा दिया था और फिर शराब की लत से कर दिया पूरा करियर बर्बाद...

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_pooja_bhatt_birthday_actress_liplock_with_her_father_mahesh_bhatt_alcohol_addiction_.jpg

फेमस एक्ट्रेस आज हुआ 52 साल की

Birthday Special: बॉलीवुड में विवादों की क्वीन कही जाने वाली ये फेमस एक्ट्रेस आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही है। ये कोई और नहीं हम आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट की बात कर रहे हैं। पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी 1972 में हुआ था। पूजा भट्ट मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण की बेटी हैं। पूजा ने अपने शुरूआती करियर में खूब शानदार फिल्में दी और फिर शराब के नशे में करियर डुबा भी दिया...


बता दें, पूजा भट्ट का नाम अपने पिता महेश भट्टके साथ भी जुड़ा था उनकी और महेश भट्ट के अफेयर के भी खूब चर्च हुए थे। दोनों पिता और बेटी की लिपलॉक की तस्वीरों ने पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था।

यह भी पढ़ें: Video: ब्रेन स्ट्रोक के बाद मिथुन चक्रवर्ती का हुआ ऐसा हाल, वायरल हुआ ये वीडियो

वहीं, 90 के दशक में पूजा भट्ट सड़क ग्लैमर और सनसनी का दूसरा नाम बन चुकी थीं उन्होंने जख्मी जैसी फिल्मों के जरिए एक अलग ही मुकाम हासिल किया था। रिपोर्टेस के मुताबिक, पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उन्हें शराब की लत लग गई। शराब ने उनके करियर को तो खराब किया ही साथ ही वह मरने के कगार पह पहुंच गई थी। फिर 45 साल में उन्होंने शराब छोड़ दी।