
बादशाह लॉकडाउन के बाद रतन कहार संग रिकॉर्ड करेंगे नया गाना
नई दिल्ली। बॉलीवुड रैपर बादशाह ( Badshah ) और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ( Jacqueline Fernandez ) का गाना ‘गेंदा फूल’ ( Genda Phool ) जहां अपने सुपरहिट म्यूजिक की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर गाने के साथ कई सारी कंट्रोवर्सी भी जुड़ गई थी। जैसे कुछ समय पहले गाने पर चोरी का आरोप लगया था। जिसके बाद बादशाह ने मामले को शांत करने के लिए गाने के असली राइटर रतन कहार ( Ratan Kahar ) को 5 लाख रुपये दे दिए थे। लेकिन रतन की तरफ से पैसा मिलने की बात को कन्फर्म नहीं किया गया है। वहीं अब बादशाह और बांग्ला गीतकार रतन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
बादशाह ने रतन कहार संग काम करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने ऐलान किया है कि जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा। वैसे ही वो रतन कहार के साथ रिकॉर्डिंग करेंगे। गेंदा फूल पर लगे चोरी के आरोप पर बादशाह का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बांग्ला फिल्म में भी रतन कहार को क्रेडिट नहीं दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी लोकगीत को रीक्रिएट कर नया गाना बनाया गया हो। बादशाह ने रतन कहार संग रॉयल्टीज को शेयर करने की बात भी कही है।
विवादों के बाद भी गाने ‘गेंदा फूल’ ( Genda Phool ) को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हर जगह ये गाना सुनाई दे रहा है। जैकलीन का बांग्ली अंदाज भी फैंस को उनका दीवाना बना रहा है। यूट्यूब पर इस गाने के 151 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।
Published on:
11 Apr 2020 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
