
amitabh bachchan rolls royce phantom
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और सोनम कपूर आहूजा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए हमलों की निंदा की, जिसमें 49 लोग मारे गए। हमले पर दुख व्यक्त करते हुए अमिताभ ने ट्वीट किया, 'हम कठिन समय में रह रहे हैं.. दुखद और भयानक। प्रार्थना।'
अनुपम ने कहा कि वह न्यूजीलैंड में मस्जिद गोलबारी के दौरान निर्दोष लोगों पर कायरतापूर्ण हत्या से काफी दुखी और भयभीत हैं। उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए हमलों की निंदा कीघायलों के तुरंत ठीक होने की कामना की।
'कलंक' अभिनेता वरुण धवन ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, 'निर्दोष लोग आसान निशाना होते हैं क्योंकि वे शांति और प्यार चाहते हैं। पीड़ितों के परिवार के साथ संवेदना और प्रार्थना।'
सोनम कपूर अहूजा ने कहा, 'मुझे न्यूजीलैंड की घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुझे खेद है कि मुस्लिम समुदाय कट्टरता नफरत का सामना कर रहा है। मुझे आप सभी के लिए बहुत खेद है।" अभिषेक बच्चन ने लिखा, "न्यूजीलैंड में इस भयानक हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना।'
प्रीति जिंटा ने कहा, 'क्राइस्टचर्च में हिंसा के इस कायरतापूर्ण कृत्य से दुख हुआ। इस त्रासदी से प्रभावित सभी परिवारों के लिए मेरी दिली संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवारों को शक्ति दे।'
अदनान सामी ने लिखा, 'पूरी मानवता के प्रति घृणित, बर्बर और शर्मनाक! यह कहां रुकता है? हम अपने बच्चों को यह सब कैसे समझा सकते हैं।'
ऋचा चड्ढा ने कहा, 'सोशल मीडिया, हिंसा, मान्यता, मानसिक स्वास्थ्य.. बहुत दुखद।'
विशाल ददलानी ने कहा, 'भयावह क्राइस्टचर्च आतंकी हमला । इंसान में इंसानियत कहां है?'
Published on:
16 Mar 2019 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
