30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: इंटीमेट सीन्स से भी नहीं हुई कामयाब, सोनू निगम को कहे अपशब्द, जानें कौन है ये एक्ट्रेस

Birthday Special: इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में खूब इंटीमेट सीन्स दिए पर फिर भी फ्लॉप रही ओर सोनू निगम की वजह से हुई खूब फेमस...

2 min read
Google source verification
shraddha_das_intimate_scenes.jpg

श्रद्धा दास आज मना रही अपना 33वां जन्मदिन

Birthday Special: विवादों की क्वीन कही जाने वाली ये एक्ट्रेस आज 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस एक्ट्रेस ने फिल्मों मे खूब इंटीमेट सीन्स दिए फिर भी फ्लॉप साबित हुई। हम बात करे रहे हैं साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा दास की। ये वही एक्ट्रेस ने जिन्होंने बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम पर अभद्र टिप्पणी की थी। आईये जानते हैं फिर कैसे हुई पॉपुलर...


श्रद्धा दास का जन्म 4 मार्च 1991 में मुंबई में हुआ था। वह एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। श्रद्धा ने साउथ की मूवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म सिद्धू फ्रॉम सिकाकूलम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘आर्य 2’, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘लाहौर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। कई फिल्मों में खूब भर-भरकर इंटीमेट सीन्स भी दिए पर वह कामयाब नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या- अभिषेक मस्ती करते आए नजर, 45 सेकंड का Video वायरल

श्रद्धा ने एक दिन बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने सोनू निगम के बयान पर ही पलटवार किया था। सोनू निगम ने अजान पर बयान दिया थो तो श्रद्धा ने सोनू निगम को कहा- 'मैं सोनू निगम के घर के पास रहती हूं मेरे घर पर अजान सुनाई नहीं देती तो सिंगर कैसे किसी के धर्म पर कुछ भी कह सकते हैं उन्होंने अपना सर भी मुंडवा लिया है आखिर क्यो? इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।'

सोनू निगम ने कहा था कि मेरे घर पर अजान की आवाज सुनाई देती है जो मुझे काफी परेशान करती है। इसी पर श्रद्धा ने रिएक्ट किया था।