
neha kakkar
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में हैं। बता दें कि नेहा का स्टारडम किसी अभिनेत्री से कम नहीं है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर करती रहती हैं।
बाथरूम तस्वीरें हुईं वायरल:
नेहा क्ककड़ की कुछ बाथरूम तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हाल में वह कतर स्थित दोहा गई थीं। ये तस्वीरें वहीं के होटल के एक बाथरूम की हैं। नेहा इस होटल में रूकी थीं।
होटल की मेहमाननवाजी से खुश हुईं:
नेहा दोहा स्थित वेस्टिन होटल में रूकी थीं। उन्होंनेे होटल के बाथरूम में खुद की कुछ तस्वीरें खींची और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन तस्वीरों में वह बाथरोब में नजर आ रही हैं। नेहा को होटल की मेहमाननवाजी काफी पसंद आई। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा,‘इतनी लाजवाब मेहमाननवाजी के लिए वेस्टिन दोहा का धन्यवाद खासतौर पर स्पा और हाथ से बनी नेहा गुड़िया के लिए।'
होटल वालों ने तोहफे में दी थी गुड़िया:
दरअसल नेहा जिस होटल में ठहरी थीं, उन होटल वालों ने नेहा को तोहफे में हाथ से बनी गुड़िया दी थी। यह गुडिया नेहा जैसी दिखती है। नेहा ने अपनी बाथरूम वाली फोटो के साथ एक फोटो और डाली है जिसमें उन्होंने हाथ में वो गुड़िया पकड़ी हुई है।
Published on:
26 Nov 2018 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
