1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के इन स्टार्स ने दमदार एक्टिंग के साथ शानदार गानों से लूटा फैंस का दिल, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर Anil Kapoor तक गा चुके हैं गाने

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से जाना जाता है। और इसी के बीच यदि वो गाने के हुनर में भी माहिर हो तो मल्टी टेलेंटेड बन जाता है। बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जिनकी एक्टिंग भी दमदार है और आवाज भी, इन सितारों नें फिल्मों में अपने गाने को खुद भी गाया है।

3 min read
Google source verification
Bollywood star great singer

Bollywood star great singer

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर कलाकार अपने खास हुनर से पहचाना जाता है। जिसमें कोई एक्टिंग के साथ डांस में माहिर होता है तो कोई स्टंटबाजी में कमाल कर जाता है। लोकिन कुछ स्टार ऐसे हैं जो केवल एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग में भी परफेक्ट हैं। बहुत से एक्टर ऐसे हैं जिनके बारे में शायद ही कोई जानता है वेअपनी फिल्मों में खुद के लिए गा भी चुके हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के बारे में तो हर कोई जानता है कि वो अच्छी एक्ट्र्रेस होने के साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं। उन्होंने 'मेन तेन्नु समझौता' का फीमेल वर्जन खुद गाया है और उनकी अवाज को हर किसी ने सराहा भी है। इसके बाद उन्होंने 'हाईवे' और 'उड़ता पंजाब' में भी अपनी आवाज दी है।

अनिल कपूर

सदाबहार एक से दिखने वाले एक्टर अनिल कपूर के बारे में यह कोई नही जानता होगा कि वो अच्छे एक्टर होने के साथ सिगर भी है। उन्होंने चमेली की शादी में गाना गया है। इसके बाद फिल्म हमारा दिल आपके पास है में भी हेमा सरदेसाई और सोनाली बेंद्रे के साथ मिलकर गाना गया है। अनिल कपूर की आवाज गायन में काफी अच्छी है।

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर बॉलीवुड के मल्टी टेलेंटेड अभिनेता मे से एक हैं। वे फिल्म बनाने से लेकर एक्टिंग और सिंगिंग सभी कुछ जानते हैं। उन्होंने 'रॉक ऑन' में अपनी आवाज दी है। इसके अलावा कुछ अन्य फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है।

प्रियंका चोपड़ा जोनस

देश से विदेश तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली बॉलीवुड की यह देसी गर्ल ने ना केवल बॉलीवुड में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉप सिंगिंग की है। उन्होंने पिटबुल जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गायकों के साथ काम किया है और तीन पॉप गाने जारी किए हैं। जिनमें 'मैं तुम्हें प्यार नहीं कर सकता' उनका नया गाना है जबकि इससे पहले वो फिल्म 'मैरी कॉम' और फिल्म 'दिल धड़कने दो' के टाइटल ट्रेक में भी वो अपनी आवाज दे चुकी है।

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'एक विलेन' में गाना गया था इसके अलावा तेरी गलियां में फीमेल सिंगर श्रद्धा ही थी। उन्होंने फिल्म 'रॉक ऑन 2' में अपने सभी गाने खुद ही गाए हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म 'तेवर' से गायन की शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने एक संगीत वीडियो भी जारी किया।