28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ का ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने पर फूटा गुस्सा, बोले- ‘मैं अकेला ही जिम्मेदार नहीं हूं’

सैफ अली खान आखिरी बार ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था। फिल्म पर्दे पर फ्लॉप हुई थी। इसे लेकर अब सैफ अली खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Feb 08, 2024

saif.jpg

सैफ का आदिपुरूष के फ्लॉप होने पर फूटा गुस्सा

साल 2023 में सैफ अली खान 'आदिपुरुष' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने लंकापति रावण का किरदार निभाया था। सैफ के एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म पर्दे पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही थी। हालांकि फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन नजर भी नजर आई थीं। फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस की कमाई ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

यह भी पढ़ें:
डायरेक्टर के ‘कट’ कहने पर भी नहीं रुके थे एक्टर, 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया था रोमांस

सैफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी
एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो उन एक्टर्स में से एक नहीं हैं जिनके कंधो पर फिल्म को सफलता की ओर ले जाने की जिम्मेदारी हो। सैफ ने आगे कहा, 'मुझे सच्चाई पसंद है और मैंने कभी भी अपने आप को एक स्टार के रूप में नहीं सोचा है। मुझे स्टार बनना पसंद है, लेकिन मैं भ्रमित नहीं होना चाहता। मेरे माता-पिता बड़े सितारे रहे हैं, लेकिन बहुत सामान्य सा व्यक्ति हूं। जीवन में अपने सपने सच करने के लिए और भी बहुत कुछ है। मेरा ध्यान हमेशा उसी पर रहा है। मुझे लगता है कि हमें कभी असफलता से डरना नहीं चाहिए।'