1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां मुस्लिम तो पिता हिंदू, बॉलीवुड स्टार ने 41 साल बाद किया अपनी मां का पिंडदान; यूजर्स बोले- सनातनी होने की बधाई

Sanjay Dutt performs pind daan: सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अभिनेता संजय दत्त ने पूरे विधान के साथ एक दिन का कर्मकांड संपन्न किया।

2 min read
Google source verification
sanjay_dutt.jpg

संजय दत्त की मां नरगिस की मौत 2 मई 1981 को कोमा में जाने के 3 मई को हुई थी।

बॉलीवुड फिल्म स्टार संजय दत्त गुरुवार को मोक्ष स्थली के रूप में चर्चित गया पहुंचे और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए पिंडदान और तर्पण किया। दत्त ने पवित्र विष्णुपद मंदिर प्रांगण में अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण किया। संजय दत्त के गया पहुंच कर पिंडदान करने की सूचना जब लोगों तक पहुंचीं तोसोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसकी बहुत तारीफ की। बहुत सारे कमेंट में एक यूजर्स ने लिखा- बाबा सनातनी होने की बधाई। तो एक ने कमेंट किया- अच्छा लगता है हीरो सनातनी की ओर आ रहे हैं।

बताया जाता है कि उन्होंने गयापाल पंडा अमरनाथ मेहरवार के सानिध्य में पिंडदान सहित अन्य कर्मकांड किया। फिल्म स्टार दत्त विशेष विमान से गया हवाई अड्डा आए और वहां से सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हुआ बड़ा हादसा, तेज लहरों के बीच पलट गई नाव और फिर...

यहां पहले से ही पिंडदान और अन्य कर्मकांड के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अभिनेता संजय दत्त ने पूरे विधान के साथ एक दिन का कर्मकांड संपन्न किया। उनके आगमन को लेकर गया में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

उनके आगमन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोग उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहते थे। उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष के दौरान यहां देश-विदेश के लाखों लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और उनकी मुक्ति के लिए पिंडदान करने आते हैं।

यह भी पढ़ें: टॉयलेट साफ करने वाली लड़की 170 करोड़ की बनीं मालकिन, खूबसूरती के भारत-पाकिस्तान में चर्चे

आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस की मौत 2 मई 1981 को कोमा में जाने के 3 मई को हुई थी। जबकि पिता सुनील दत्त की मौत 25 मई 2005 को हार्ट अटैक आने के कारण हुई थी।