27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

67 साल की उम्र में चल बसी सुषमा स्वराज, पूरा देश सदमें में! बॅालीवुड ने ऐसे जताया शोक

अनुपम खेर ( anupam kher ) सहित कई बड़ी हस्तियों ने सुषमा स्वराज के देहांत पर अपना दुख जताया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 07, 2019

sushma swaraj death

sushma swaraj death

पिछली रात यानि 6 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ( sushma swaraj ) का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका देहांत ( sushma swaraj death ) दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है। इस खबर को सुन इस वक्त पूरा देश शोक मना रहा है। इसके बाद से लगातार बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार्स ट्वीट कर अपना दुख जता रहे हैं। बता दें सुषमा स्वराज को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पांच डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए लगाई गई थी इसके बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया।

अनुपम खेर ( anupam kher ) ने इस खबर को सुन एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ' वह सबसे अच्छे इंसानों में से एक और सबसे शानदार, ईमानदार, जबरदस्त नेताओं में से एक सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर सदमे में हूं। मैं ये लाइव वीडियो कर रहा हूं क्योंकि मुझे ये खबर किसी के साथ शेयर करनी थी, मैं अभी न्यूयॉर्क में एक कैब में हूं और अभी जब इस खबर के बारे में पता चला तो मैं बरदाश्त नहीं कर सका।’

उन्होंने कहा, 'मुझे आप लोगों से बात करनी थी। मेरे पास उनसे जुड़ी ढेरों यादे हैं, वो उन कुछ सबसे शानदार वक्ताओं में से एक थीं जिनसे मैं मिला हूं। मैंने उनके साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया है। यह बहुत शॉकिंग खबर है। मैं इस सरकार के पिछली बार के शपथ ग्रहण समारोह में उसने मिला था और उन्होंने कहा कि अनुपम अच्छा काम करते हो। मिलने आओ, और फिर मैं उसने मिलने गया। यह बहुत दुखद है।'

अनुपम ने कहा, 'मुझे उनके साथ वक्त बिताने के उनसे बातें करने के बहुत से मौके मिले। वेदों और बाकी चीजों के बारे में उनकी जानकारी... बहुत जानकार और सकारात्मक व्यक्ति थीं। बहुत दूर हूं मैं अपने देश से और अभी किसी भारतीय के साथ भी नहीं हूं। टैक्सी में जा रहा था, तो मुझे लगा कि मुझे आप सब से बात करनी चाहिए। ओम शांति।'

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ( ekta kapoor ) ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जब मैं युवा थी तो मुझे सुषमा जी से काफी सपोर्ट मिला था। मेरे ऑफिस में अब भी कई तस्वीरें लगी हैं जिनमें वे मुझे अवॉर्ड देते हुए नजर आ रही हैं। मुझे बेहद दुख हो रहा है क्योंकि मैंने एक ऐसी महिला को खोया है जिन्होंने मुझे मेरा पहला पाठ पढ़ाया था - महिलाओं को दूसरी महिलाओं की उन्नति में साथ देना चाहिए. शुक्रिया और उनकी आत्मा को शांति मिले।'

एक्टर रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है। वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं। विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी। इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।'

एक्टर बोमन ईरानी ( boman irani ) ने ट्वीट में लिखा, 'वे एक बेहद कद्दावर महिला थीं। वो बेहद छोटी उम्र में हमें छोड़ कर चली गईं। मैं ये खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। सुषमा जी के जाने से हमारे पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है। सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले। '