
Bollywood stars who took the first dose of Corona Vaccine
मुंबई। देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी है। आम लोगों सहित नेता-अभिनेता वैक्सीन का डोज ले रहे हैं। सितारों की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है, जिसने वैक्सीन लगवाया है। ये हैं 61 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता। एक्ट्रेस ने इसे लेकर अपना वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वह डर के चलते 'मम्मी' को याद करती नजर आईं। आइए जानते हैं नीना से पहले किन सेलेब्स ने लगवाया कोरोना वैक्सीन:
अनुपम खेर
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने 9 मार्च को कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है। एक वीडियो में वह वैक्सीन लगवाते समय ॐ नमः शिवाय मंत्र बोलते नजर आए। बता दें कि अनुपम खेर की मां और भाई कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
मोहनलाल
साउथ मूवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार मोहनलाल ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। उन्होंने 10 मार्च को सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। अपनी पोस्ट में एक्टर ने लिखा,'कोविड वैक्सीन का पहला शॉट अमृता हॉस्पिटल में लिया। भारत सरकार, वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों धन्यवाद देता हूं। और चिकित्सा क्षेत्र को वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग के लिए भी शुक्रिया।'
राकेश रोशन
एक्टर राकेश रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने 4 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट में देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। 4 मार्च को खास तारीख बताते हुए राकेश रोशन ने कहा कि 4321 (4 तारीख, मार्च तीसरा महीना, वर्ष 2021) तारीख वाला यूनिक दिन जीवन में एक ही बार आता है।
सैफ अली खान
एक्टर सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट ले लिया है। हालांकि एक्टर ने इसे लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की। वायरल फोटोज में वह टीकाकरण केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए थे।
हेमा मालिनी
बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस को कोरोना वैक्सीन लेने की जानकारी शेयर की। 6 मार्च को शेयर की गई एक पोस्ट में हेमा ब्लैक आउटफिट में टीका लगवातीं नजर आईं।
कमल हासन
सुपरस्टार कमल हासन ने श्री रामचंद्र हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। इसे लेकर की गई पोस्ट में एक्टर ने लिखा,'श्री रामचंद्र हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई। जो लोग न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी परवाह करते हैं, उन्हें तुरंत वैक्सीन लेनी चाहिए। आज बॉडी का इम्युनाईजेशन और अगले महीने भ्रष्टाचार के खिलाफ वैक्सीनेशन। तैयार रहो।'
सतीश शाह
वेटरन एक्टर सतीश शाह उन चंद स्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने सबसे पहले वैक्सीन ली। एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया,'वैक्सीनेशन के लिए तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। बाहर की तरफ व्यवस्था खराब थी, लेकिन अंदर अनुशासन नजर आया। मुझे वीआईपी एंट्री का उपयोग न करने पर हल्की फटकार लगी, लेकिन आर के लक्ष्मण के आम आदमी की तरह व्यवहार करने पर अच्छा लगा।'
जॉनी लीवर
बॉलीवुड के सबसे सफल कॉमेडियन में से एक जॉनी लीवर और उनकी मां ने मुंबई में कोरोना वैक्सीन लगवाई। 6 मार्च को उनकी ओर से शेयर की फोटो में वह हंसते हुए चेहरे के साथ वैक्सीन लगवाते दिखाई दिए।
मेघना नायडू
बॉलीवुड में बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में मशहूर रहीं एक्ट्रेस मेघना नायडू ने कोरोना वैक्सीन दुबई में लगवाया। इस बारे में की गई पोस्ट में मेघना ने दुबई के वैक्सीनेशन और अरेंजमेंट की जमकर तारीफ की। बता दें कि मेघना ने पुर्तगाल के टेनिस प्लेयर Luis Miguel Reis से शादी की और दुबई में बस गईं।
शिल्पा शिरोडकर
बॉलीवुड में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले सेलेब्स में शामिल एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी दुबई में वैक्सीन लगवाई। शिल्पा ने वैक्सीन के दोनों शॉट लगवा लिए हैं। इसे लेकर की गई अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में शिल्पा ने दुबई का धन्यवाद दिया।
इन सेलेब्स के अलावा गजराव राव, परेश रावल, किरण खेर ने भी वैक्सीन लगवाई है।
Published on:
10 Mar 2021 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
