24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के ये स्टार्स जो हुए अपने खराब लुक्स की वजह से रिजेक्ट

हिंदी सिनेमा जगत में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं। जो अपने जमाने में अपने लुक्स की वजह से कई फिल्मों से हाथ धो बैठे थे, लेकिन अपनी मेहनत और कला पर विश्वास कर इन सेलेब्स ने सुपरस्टार्स का ताज खुद के सिर सजाया है। जानिए इन तमाम सेलेब्स के बारें में जिन्होंने अपने रंग, हाइट और लुक्स को पीछे छोड़ अपनी कला से खुद का मुकाम हासिल कर इंडस्ट्री को नई परिभाषा दी।

3 min read
Google source verification
Bollywood Top Actors Who Rejected For Bad Looks

Bollywood Top Actors Who Rejected For Bad Looks

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपनी चमक-दमक की वजह से जानी जाती है और उसकी चमक को बढ़ाते हैं मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियां, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं होता है। जितना की लोग समझते हैं। आज जितने भी कलाकार सुपरस्टार्स बने हैं। उसके पीछे उनका स्ट्रगल छुपा हुआ है। आज हम आपको कुछ ही स्टार्स की कहानी बताएंगे, जिन्हें उनके लुक्स के चलते रिजेक्ट कर दिया गया, लेकिन उन्होंने भी हिम्मत नहीं हारी और आज वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स बन चुके हैं।

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम देखकर शायद आप चौंक जाएं, लेकिन यह बिल्कुल सच है कि अपने ज़माने में अमिताभ बच्चन ने अपने लुक्स की वजह से खूब ताने सुने हैं। अमिताभ की पतली टांगे और भारी आवाज़ के चलते उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया जाता था। लेकिन आज 78 साल की उम्र में भी बिग बी अपनी शानदार एक्टिंग और आवाज़ के चलते छाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें- टाइगर संग फाइट सीन की खबर सुन उड़ गए थे Amitabh Bachchan के होश, कहा- 'कभी नहीं भूल सकता वो पल'

अजय देवगन

इस लिस्ट में अजय देवगन को देखकर आपको शायद हैरानी हो, लेकिन सच बात यही है कि अजय देवगन भी जब फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए खूब हाथ-पैर मार रहे थे। तब उन्हें उनके काले रंग और लुक्स को लेकर काफी फिल्मों से बाहर निकाला गया। लेकिन आज अजय देवगन सिंघम के नाम से इंडस्ट्री में जाने जाते हैं और जिस फिल्म में अजय हो उसका सुपरहिट होना तय माना जाता है।

गोविंदा

फिल्मों में काम पाने के लिए जब गोविंदा स्ट्रगल कर रहे थे। तब उन्हें उनके छोटे कद की वजह से काम नहीं दिया जाता था। लेकिन आज गोविंदा बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। साथ ही उनका डांस सालों बाद भी दर्शकों की पहली पसंद है।

यह भी पढ़ें- एक्टर गोविंदा को हुआ कोरोनावायरस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

दुबले-पतले और काले रंग की वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी को काफी कुछ झेलना पड़ा है। नवाजुद्दीन की जर्नी अधिकतर लोगों ने देखी भी है। लेकिन आज नवाज करोड़ों युवाओं के आइडल बन चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह साबित कर दिया है कि रूप-रंग से बढ़कर कला होती है। जिसका इन सब चीज़ों के आगे बहुत मोल है।

इरफान खान

बेशक आज इरफान खान इस दुनिया में ना हो, लेकिन उनकी अदाकारी और कला लोगों के दिलों में जिंदा है। इरफान खान को भी अपने लुक्स की वजह से खूब रिजेक्शन झेलना पड़ा था, लेकिन जब इरफान खान बड़े पर्दे पर आए तो उनकी कला को देख लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। आज कई युवा ऐसे हैं जो इरफान खान को आइडल मानते हैं और उन जैसी ही नेचुरल एक्टिंग करने में विश्वास रखते हैं।