26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: एक हादसे में खोया पति, टूट गए थे सारे सपने, जानें कौन है ये एक्ट्रेस

Birthday Special: वो फेमस एक्ट्रेस जिन्होंने एक हादसे में अपनी पति को खो दिया था और 27 साल की उम्र में ही विधवा हो गई थी अब दिखती हैं इतनी हॉट...

2 min read
Google source verification
bollywood_vidya_malvade_birthday_special_she_became_widow_after_accident_bold_look.jpg

फेमस एक्ट्रेस हुई 51 साल की

Birthday Special: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। हम बात कर रहे हैं विद्या मालवड़े की। एक्ट्रेस का जन्म 2 मार्च 1973 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में अपने ब्वॉयफ्रेंड संग शादी की थी फिर शादी के 3 साल बाद यानी 27 साल की उम्र में ऐसा एक्सीडेंट हुआ जिसमें उनके पति की मौत हो गई। वह टूटकर बिखर गई थी उनके सपने मानों खत्म हो गए थे।

विद्या मालवड़े हुई 51 साल की (Vidya Malvade Birthday Special)
बता दें, विद्या मालवड़े (Vidya Malvade) ने शाहरुख खान के साथ 'चक दे इंडिया' में काम किया था। जब विद्या के पति की मौत हुई उसके 9 साल बाद डायरेक्टर संजय डायमा से शादी की। अब ये फिल्मों से दूर हैं और अपने परिवार के साथ खुश हैं। कभी-कभी एक्ट्रेस अपनी बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अब ये अभिनेत्री काफी हॉट हो गई हैं। इन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर

विद्या ने पूरे करियर में महज 10 फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की फिल्म इंतेहा (2003) से की थी जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। इसके बाद उन्होंने फुटपाथ (2003) और माशुका (2005) जैसी फिल्मों में काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म 1920: एविल रिटर्न्स में काम किया था।