6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025 में Tollywood नहीं Bollywood का बजेगा डंका, देखें बड़ी फिल्मों की लिस्ट

2025: सलमान खान की फिल्म सिकंदर से लेकर टाइगर श्रॉफ का बागी 4 तक 2025 में रिलीज होगी बॉलीवुड की बिग बजट की फिल्में, नीचे देखें लिस्ट-

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Dec 31, 2024

Bollywood Upcoming Movie 2025

Bollywood Upcoming Movie 2025

2025: साल 2024 फिल्म प्रेमियों के लिए काफी अच्छा रहा। ‘किल’, ‘स्त्री 2’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘लापता लेडीज़’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया। अब, जब हम एक और साल में प्रवेश कर रहे हैं, तो बी-टाउन 2025 में कुछ और बेहतरीन रिलीज़ के लिए कमर कस रहा है। आइए इस नए साल की कुछ सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों पर नज़र डालते हैं:

थामा:

2025 में बॉलीवुड के दिलों की धड़कन आयुष्मान खुराना पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे। हॉरर कॉमेडी बताई जा रही इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनाया जाएगा। दर्शकों को थामा दिवाली 2025 के दौरान सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, थामा वैम्पायर के विषय पर आधारित होगी। हाल के दिनों में स्त्री और स्त्री 2 जैसी फिल्मों की सफलता के बाद हॉरर कॉमेडी की शैली को काफी प्रशंसा मिल रही है।

सिकंदर:

सलमान खान के प्रशंसक अपने प्रिय स्टार को बड़े पर्दे पर देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हालांकि अभिनेता ने इस साल बड़े पर्दे से दूर रहने का फैसला किया है, लेकिन वह अपनी आगामी एक्शन-एंटरटेनर फिल्म सिकंदर के लिए पहले ही काफ़ी चर्चा बटोर चुके हैं।

हाल ही में एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फ़िल्म सिकंदर का टीज़र रिलीज किया गया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

बागी 4:

टाइगर श्रॉफ लोकप्रिय बागी सीरीज में अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता एक बार फिर बागी 4 में रॉनी के रूप में नजर आएंगे। ए-हर्षा द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित ड्रामा का निर्माण साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत करेंगे। टाइगर श्रॉफ के साथ, बागी 4 में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी, जो सितंबर 2025 तक रिलीज़ होगी।

अल्फा:

यशराज जासूसी यूनिवर्स अपने बैक-टू-बैक एंटरटेनर फिल्मों के साथ प्रशंसकों को बांधे हुए है। अब यह जासूसी यूनिवर्स कुछ बड़ा करने वाला है। जी हाँ 2025 में अल्फा रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी, बॉबी देओल और अनिल कपूर नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्फा अपने-अपने मिशन पर दो एजेंटों के इर्द-गिर्द घूमेगी। कहानी यूनिक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

छावा:

सैम बहादुर फेम एक्टर विक्की कौशल बहुत जल्द अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ में नजर आने वाले हैं। अभिनेता छावा में एक एक्शन से भरपूर भूमिका निभाते नज़र आएंगे। शिवाजी सावंत द्वारा इसी नाम के मराठी उपन्यास का आधिकारिक रूपांतरण, यह नाटक फरवरी 2025 तक सिनेमाघरों में पहुंचने की संभावना है। वह मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे। विक्की कौशल के अलावा, छावा में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जॉली एलएलबी 3:

हम सभी कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 से परिचित हैं, जिसमें क्रमशः अरशद वारसी और अक्षय कुमार हैं। यह देखते हुए कि इन दोनों किस्तों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, निर्माता अब सीक्वल, जॉली एलएलबी 3 पर काम कर रहे हैं। फ्रैंचाइज़ी की नवीनतम किस्त में दोनों जॉली (अक्षय और अरशद) को कोर्ट में भिड़ते हुए देखने की उम्मीद है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी शामिल होंगी। स्टार स्टूडियोज, कांगड़ा टॉकीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित जॉली एलएलबी 3 अप्रैल 2025 तक दर्शकों तक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद Angelina Jolie और Brad Pitt का हुआ तलाक