
boney kapoor
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का अचानक पिछले साल 24 फरवरी को मुंबई के एक होटल में निधन हो गया था। हाल ही में एक्ट्रेस के निधन के मामले में केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए बड़ा बयान दिया। ऋषिराज ने एक न्यूज पेपर के कॉलम में लिखा, 'श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था। उन्होंने यह दावा फोरेंसिक एक्सपर्ट और उनके करीबी दोस्त डॉ. उमादथन के हवाले से किया है।'
दोस्त के हवाले से किया ये खुलासा
केरल के डीजीपी ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त डॉ. उमादथन की मौत से पहले उनके सामने श्रीदेवी के निधन पर बात की थी तो उन्होंने कहा था, 'कोई इंसान कितने भी नशे हो, लेकिन एक फीट पानी में नहीं डूबेगा। जब तक कोई दूसरा उसके पैरों को पकड़कर उनका सिर पानी में नहीं डूबेएगा।'
भड़के बोनी ने कहा
ऋषिराज की बात पर भड़के श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने कहा, 'मैं इन बेवकूफाना स्टोरीज पर कमेंट नहीं करना चाहता। इन कहानियों पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसी कहानियां आती ही रहेंगी। ये किसी इंसान की इमैजिनेशन है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है।'
Updated on:
13 Jul 2019 02:33 pm
Published on:
13 Jul 2019 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
