
Border 2 Movie Update: फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर अपडेट सामने आया है। सनी देओल और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बॉर्डर 2' का वीडियो पहली बार रिलीज किया गया है। यह वीडियो टी-सीरीज के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए फिर से आ रहा है। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बॉर्डर 2 होगी।'
अनुराग सिंह 'बॉर्डर 2' को डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे। इसे 23 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: PM मोदी को ‘मुस्लिमों वाली टोपी’ में देखना चाहता है यह बड़ा एक्टर, दिया विवादित बयान
जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है, जो 13 जून, 1997 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब लगभग 27 साल बाद निर्माताओं ने 'बॉर्डर' के सीक्वल का ऐलान किया है।
Updated on:
13 Jun 2024 11:53 am
Published on:
13 Jun 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
