बॉलीवुड

Border 2 Release Date: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ इस दिन होगी रिलीज, फैंस हुए बेहद खुश

Border 2 Update: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है। फैंस खुशी से झूम रहे हैं।

2 min read
Dec 24, 2024
Border 2 Release Date

Border 2 Update: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो गया है। फैंस के सामने ये साफ हो गया है कि बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 कब दस्तक देगी। साथ ही मेकर्स ने ये भी बताया है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना के सैनिक के रूप में लौटने वाले हैं। साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म का क्रेज इतना था कि फिल्म ने रिकॉर्ड बनाने में परचम लहरा दिया था। अब 29 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आ रहा है। आइये जानते हैं फिल्म बॉर्डर 2 कब रिलीज होगी…

फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने (Border 2 Release Date Announced)

फिल्म बॉर्डर 2 का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे नए कलाकार भी शामिल हुए हैं। 29 साल बाद बॉर्डर 2 की आधी से ज्यादा कास्ट में नए कलाकार नजर आएंगे। आज शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम ने सेट से एक तस्वीर शेयर कर ये बड़ी जानकारी दी है। टीम ने जो फोटो शेयर की है उसमें क्लैपबोर्ड पकड़े हुए एक शख्स का हाथ नजर आ रहा है। इसे देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है। बता दें, बॉर्डर 2 के एक्शन सीन को 'द बॉर्न आइडेंटिटी' जैसी फिल्म के एक्शन सीन कोरियोग्राफ कर चुके हॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर निक पॉवेल डिजाइन करेंगे। वह 'द मम्मी' (1999) और भारतीय फिल्म 'आरआरआर' (2022) में भी काम कर चुके हैं।

फिल्म बॉर्डर 2 में आएंगे कई सितारे नजर (Border 2 Update)

फिल्म 'बॉर्डर 2' एक सच्ची देशभक्ति और साहस की कहानी है। इसमें जबर्दस्त एक्शन, रोमांचक ड्रामा और इमोशन पर ज्यादा काम हो रहा है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्माताओं ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट को भी कंफर्म किया है। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

Also Read
View All

अगली खबर