
(फोटो सोर्स: Amitabh Bachchan X)
Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan: टीवी के सबसे फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है। इस शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि बीते मंगलवार को इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ। जिसे अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए अपने पिता बिग बी को अनोखे अंदाज में बधाई दी है।
इस प्रोमो पर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति गर्व जताया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, " बॉस वापस आ गया है" इसके साथ ही उन्होंने प्रोमो में बोले गए अमिताभ बच्चन के खास डायलॉग को भी शेयर किया, "केबीसी के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट अंग्रेजी बोलता है "। अभिषेक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी बिग बी की इस वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
बता दें कि बीते मंगलवार को रिलीज हुए इस प्रोमो में दर्शकों को एक दिलचस्प कहानी के जरिए जानकारी दी और वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग एक होटल में खाना खाने पहुंचते हैं और वहां की महिला मैनेजर से असभ्य तरीके से मंचूरियन लाने को कहते हैं। लेकिन वो महिला मैनेजर न केवल मंचूरियन का आविष्कार बताकर उन्हें चौंका देती है, बल्कि सभी को ये भी सिखा देती है कि किसी की भूमिका को कमतर समझना गलत है। हलांकि 'कौन बनेगा करोड़पति' न केवल ज्ञान और मनोरंजन का मंच है। बल्कि ये लोगों की ज़िंदगी बदलने का एक बड़ा जरिया भी बन चुका है।
Published on:
16 Jul 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
