1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bos Office: ‘दंगल’ की कमाई पहुंची 200 करोड़ रुपए के पार

कमाई के लिहाज से दंगल का चौथा दिन यानी सोमवार भी रहा बहुत शानदार... जानिए फिल्म का कुल कारोबार...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Dec 27, 2016

dangal

dangal

मुंबई। अमूमन देखा गया है कि सोमवार को अक्सर फिल्मों की कमाई का प्रतिशत बहुत नीचे गिर जाता है, लेकिन दंगल के साथ ऐसा बहुत ज्यादा फर्क नजर नहीं आया। वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ले अच्छा कारोबार किया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दंगल का अखाड़ा दर्शकों को कुछ ज्यादा ही रास आ रहा है। खास बात यह है कि सिर्फ देश में ही नहीं, सात समंदर पार भी दंगल का अखाड़ा खूब पसंद आ रहा है। ओवरसीज में दंगल भारत से एक दिन पहले रिलीज हुई थी। ताजा रिपोर्ट यह है कि ओवरसीज में दंगल ने पांच दिन 76 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है। जहां तक डोमेस्टिक रीजन में कमाई की बात है, तो यहां दंगल ने चार दिन में 132 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना यह है कि पांच दिन में सुल्तान ने 180 करोड़ रुपए कमाए थे, तो क्या दंगल इस जादुई आंकड़े को टच कर पाएंगी या नहीं।



गौरतलब है कि ओवरसीज और डोमेटिस्ट दोनों जगहों के कलेक् शन को मिला दिया जाए, तो दंगल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। जी हां, दंगल ने अब तक करीब 208 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 'दंगल' को मिल रहे इस प्यार से आमिर खान अभिभूत हैं। आमिर ने ट्वीटर पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। हम आपको बता दें कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'दंगल' ओवरसीज में 22 दिसम्बर को रिलीज हुई थी, जबकि भारत में यह 23 दिसंबर को रिलीज की गई। कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगट की इस बायोपिक फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने आमिर की बेटियों के किरदार निभाए हैं।

ये भी पढ़ें

image