
Judwaa2
वरुण धवन के पिता डेविड धवन जुड़वा 2 की कमाई को देखकर बहुत खुश हो रहे होंगे। उन्होंने एक स्क्रिप्ट पर दो सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। बस कुछ जॉक्स और अलग स्टारकास्ट के सहारे बनाई गई जुड़वा 2 ने पहले चार दिन में 77.25 करोड़ रुपए का बड़ा कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि 1997 में आई फिल्म जुड़वा का सीक्वेल है वरुण धवन की जुड़वा 2। इस फिल्म ने अपने चौथे दिन रिकॉर्ड तोड़ 18 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ यह साल 2017 की चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसने यह मुकाम शाहरुख खान की रईस को धूल चटाकर हासिल किया है।
अगर इस साल चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों पर नजर डाली जाए तो पहले स्थान पर प्रभाष की बाहुबली 2 है जिसने चौथे दिन 40.25 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे स्थान पर ट्यूबलाईट है जिसने चौथे दिन 19.09 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे स्थान पर जुड़वा 2 है जिसने 18 करोड़ की कमाई की है। चौथे स्थान पर रईस है जिसने 15.61 करोड़ की कमाई की थी और पांचवे स्थान पर ऋतिक रोशन की काबिल है जिसने अपने चौथे दिन 13.54 करोड़ का कारोबार किया था।
2017 में चौथे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में—
1. बाहुबली 2: 40.25 करोड़ रुपए
2. ट्यूबलाईट: 19.09 करोड़ रुपए
3. जुड़वा 2: 18 करोड़ रुपए
4. रईस: 15.61 करोड़ रुपए
5. काबिल: 13.54 करोड़ रुपए
अगर ट्रेड की बात करें तो वो मान रही है कि जुड़वा 2 बहुत ही जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इसके साथ-साथ ही ट्रेड यह भी मान रहा है कि फिल्म जुड़वा 2 वरुण धवन के करियर की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म साबित होगी। अभी तक ब्रदीनाथ की दुल्हनिया के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 116.68 करोड़ की कमाई की थी। ऐसा माना जा रहा है कि जुड़वा 2 बहुत ही जल्द इस कमाई को पार कर जाएगी। 100 करोड़ की कमाई करने साथ ही जुड़वा 2 रईस, बद्रीनाथ की दुल्हिनयां, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेमकथा, हिंदी मिडियम और काबिल के क्लब में शामिल हो जाएंगी। जो साल 2017 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं।
Published on:
03 Oct 2017 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
