28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन ने कंगना पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

तिक को सेक्सुअल मेल भेजती थीं कंगना! पुलिस ने दर्ज की शिकायत...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Oct 03, 2017

hirthik roshan

hrithik roshan

कंगना रनौत की हाल ही रिलीज हुई फिल्म सिमरन नहीं चली। निर्माताओं को घाटा उठाना पड़ा। लेकिन इस फिल्म की विफलता से कंगना के कॅरियर पर कोई खास असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। इसकी वजह साफ है कि समीक्षकों ने कंगना के अभिनय की जमकर तारीफ की थी। खैर, अब सिमरन की चर्चा नहीं हो रही है। चर्चा है, तो कंगना के नए बंगले की, जिसे उन्होंने २१ करोड़ में खरीदा है। दूसरी ओर ऋतिक रोशन से उनका काफी समय से चला आ रहा विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां, अभी कुछ दिन पहले कंगना ने दोबारा ऋतिक पर जमकर बरसी थीं। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कई लोगों के अलावा ऋतिक रोशन पर उन्होंने बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। ऋतिक उस वक्त खामोश रहे और सही वक्त का इंतजार किया...क्योंकि ऋतिक को लग रहा था कि उनके जवाब देने से सिमरन के प्रमोशन को बल मिलेगा, इसलिए वो चुप रहे। लेकिन खबर है कि उन्होंने कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ऋतिक ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनमें से एक है सेक्सुअल का। ऋतिक ने कहा है कि कंगना उन्हें सेक्सुअल मेल भेजा करती थीं। इतना ही नहीं, ऋतिक की ओर से पैरवी कर रहे जेठमलानी द्वारा की गई शिकायत में ये लिखा गया है कि कंगना न सिर्फ ऋतिक का पीछा करती थीं, बल्कि शिकायत में ऋतिक ने कंगना पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। ऋतिक ने अपना लैपटॉप और मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया है।

इसके अलावा ऋतिक की ओर से की गई शिकायत में साफ-साफ कहा गया है कि उनके और कंगना के बीच सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ते थे। ऋतिक ने अपने पिता की बर्थडे पार्टी में जैसे बाकी लोगों को बुलाया वैसे ही कंगना को भी इनवाइट किया था। ऋतिक पर शोषण का आरोप कंगना की खुद की दिमागी उपज थी। उधर, कंगना की टीम की ओर से कहा गया है कि ये केस बंद हो चुका है, लेकिन मुंबई पुलिस ने कंफर्म किया है कि ये केस अभी बंद नहीं हुआ है।

बता दें कि कंगना और ऋतिक के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ऋतिक रोशन को कंगना ने एक इंटरव्‍यू पर 'सिली एक्‍स' कह दिया था। इसके बाद कंगना-ऋतिक के बीच लीगल नोटिस भेजने का दौर शुरू हुआ। फिल्म 'काइट्स' के दौरान ऋतिक रोशन और कंगना की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद यह जोड़ी 'कृष-3' में नजर आई।