29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shocking: रणवीर सिंह के ड्राइवर ने मांगी सैलरी, तो जमकर पीटा फिर नौकरी से भी हटा दिया

रणवीर सिंह एक फिल्म से करोड़ों कमाते हैं, लेकिन पिछले दो माह से नहीं दी थी ड्राइवर को तनख्वाह...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Oct 02, 2017

ranvir singh

ranvir singh

रणवीर सिंह इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। एक फिल्म से करोड़ों रुपए बतौर मेहनताना लेते हैं, लेकिन जब खुद को अपने ड्राइवर को पेमेंट करने की बात आती है, तो न सिर्फ उस ड्राइवर की पिटाई कर दी जाती है, बल्कि उसे नौकरी से भी हटा दिया जाता है। जी हां, खबर आ रही है कि यह वाकया संजय लीला भंसाली के सेट पर हुआ है। इस खबर के बाद यह कहना सही होगा कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग में आए दिन कोई न कोई अड़चन आ रही हैं। अब जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, तब शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह के ड्राइवर और बॉडीगार्ड में लड़ाई शुरू हो गई, जिसके चलते शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी। हालांकि, डायरेक्टर भंसाली को खुद इस लड़ाई केब बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। ड्राइवर का आरोप है कि रणवीर ने दो महीने से उसे सैलरी नहीं दी है।


को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। रणवीर की फिल्में बैक टु बैक हिट होती हैं फिर चाहे वो ‘रामलीला’ हो या ‘बाजीराव मस्तानी’.। रणवीर मेहनत से काम करते हैं, तो उसकी मोटी रकम भी लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के ये ‘बाजीराव’ एक फिल्म के लिए करोड़ो चार्ज करते हैं. उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसके लिए रणवीर ने करीब 8 करोड़ रुपय चार्ज किये हैं. यूं तो रणवीर की इमेज फैन्स के बीच काफी अच्छी है लेकिन हाल ही में जो खबर आई उसे जानकार आप शायद इस बाजीराव से अपसेट हो जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो वाकया कुछ इस तरह है। ‘पद्मावती’ के शूटिंग के दौरान रणवीर का ड्राइवर सूरज पाल, उनकी मैनेजर से अपनी दो महीने की बकाया सैलरी (करीब 85000 रुपए) मांग रहा था, लेकिन मैनेजर ने उसकी बातों को इग्नोर कर दिया और बॉडीगार्ड विनायक से ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए कहा। बॉडीगार्ड गुस्से में ड्राइवर को पीटने लगा। मामला इतना बढ़ गया कि खुद संजय लीला भंसाली को बीच में पड़ कर दोनों को शांत करना पड़ा। बताते हैं कि इस बारे में रणवीर सिंह को सब पता है, लेकिन इस घटना के बाद ऐसा लगता है कि खुद रणवीर सिंह नहीं चाहते थे कि ड्राइवर को उसकी सैलरी दी जाए। यदि यह वाकई सच है, तो यह भी सोचने वाली बात है कि आखिर ड्राइवर ने ऐसी क्या गलती कर दी कि उसे दो माह से सैलरी नहीं मिली और जब उसने पैसे मांगे, तो न सिर्फ मार खानी पड़ी, बल्कि नौकरी से हाथ भी धोना पड़ा।

बहरहाल, निर्देशक संजय लीला भंसाली ने मामले को जैसे-तैसे शांत किया और ड्राइवर को भरोसा दिया कि 1 दिन के अंदर बकाया सैलरी मिल जाएगी। चूंकि एक दिन गुजर गया है और ड्राइवर को अब तक सैलरी नहीं मिली है। बताया जाता है कि ड्राइवर ने रणवीर की बहन से भी सम्पर्क किया, लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सुनने में आ रहा है कि ड्राइवर ने इस मामले को यूनियन के पास ले जाने का फैसला किया है। यदि ऐसा हुआ, तो रणवीर की उनके फैंस के बीच काफी किरकिरी होगी। लोग क्या कहेंगे कि इतना बड़ा कलाकार ड्राइवर को सैलरी नहीं देता।