25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तान्हाजी और छपाक का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन, बायकॉट विवाद का कितना पड़ा कलेक्शन पर असर, यहां जानें

Box office Collection: तान्हाजी ( Tanhaji: The Unsung Warrior ) और छपाक ( Chhapaak Movie ) की पहले दिन की कमाई पर सबकी नजरें थीं। वजह साफ है कि दीपिका के जेएनयू जाने पर विवाद हुए विवाद से उनकी फिल्म देखने और ना देखने की अपील होने लगी।

2 min read
Google source verification
तान्हाजी और छपाक का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन, बायकॉट विवाद का कितना पड़ा कलेक्शन पर असर, यहां जानें

तान्हाजी और छपाक का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन, बायकॉट विवाद का कितना पड़ा कलेक्शन पर असर, यहां जानें

मुंबई। इस शुक्रवार को दो फिल्में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की 'छपाक' ( Chhapaak Movie ) और अजय देवगन ( Ajay Devgn ) की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ( Tanhaji: The Unsung Warrior ) रिलीज हुई। जेएनयू हिंसा के विरोध प्रदर्शन ( JNU Protest ) में दीपिका पादुकोण भी पहुंची थी। इसका सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध किया गया। 'बायकॉट छपाक' भी ट्रेंड किया। अब जब मूवी रिली हो गई है, तो आइए जानते हैं कि इस विवाद के बीच मूवीज के पहले दिन का कलेक्शन क्या रहा।

TanhaJi VS Chhapaak Box office Collection

तान्हाजी की पहले दिन की कमाई ( Tanhaji Box office Collection )
अजय देवगन की मूवी 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को कई फैंस और पार्टीज ने सपोर्ट किया। इस मूवी के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि दीपिका को लेकर हुए विवाद का फायदा इसे मिला। पहले अजय की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने 15.10 करोड़ का बिजनेस किया। क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार मूवी को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में फैंस का सपोर्ट मिला।

छपाक की पहले दिन की कमाई ( Chhapaak Box office Collection )

दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को क्रिटिक्स से भले ही शानदार रिव्यूज मिले, लेकिन उतने दर्शक नहीं मिल पाए। पहले दिन छपाक का कलेक्शन 4.77 करोड़ रुपए रहा। कहा जा सकता है कि दीपिका का जेएनयू विरोध प्रदर्शन में जाना भारी पड़ गया। हालांकि दोनों ही मूवीज के लिए शनिवार और रविवार के दिन महत्वपूर्ण हैं। इन दोनों दिनों में अजय-दीपिका की मूवीज की असली परीक्षा होनी है।

आपको बता दें कि छपाक के दिल्ली में प्रमोशन के दौरान दीपिका दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) पहुंची। यहां वे स्टूडेंट्स से मिलीं। बता दें जेएनयू में हुई हिंसा के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने इसकी निंदा की। इस बीच कुछ लोगों को दीपिका का वहां जाना रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनकी फिल्म का विरोध शुरू हो गया। एक्ट्रेस ने जेएनयू में छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की थी। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार भी कैंपस में मौजूद थे और नारेबाजी कर रहे थे। दीपिका वहां करीब 10 मिनट रुकी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने घायल स्टूडेंट्स से मुलाकात कर दुख जताया और एकजुट रहने की बात कही। एक्ट्रेस के इस कदम पर लोगों ने ट्विटर पर रिएक्ट किया और उनकी फिल्म 'छपाक' न देखने की बात कही।

लोगों ने तो एक्ट्रेस पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने का आरोप लगाया। बीजेपी के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट में लिखा कि दीपिका पादुकोण ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें। एक यूजर ने लिखा, उम्मीद नहीं थी कि दीपिका टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करेंगी, शर्म आनी चाहिए। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, मैंने 'छपाक' की 5 टिकट बुक की थी लेकिन से सब देखने के बाद कैंसल करा दी।