13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वीकेंड हो जाइए तैयार बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला धमाल, थियेटर्स में टकराएंगी ये 5 बड़ी फिल्में

Weekend Special: इस वीकेंड सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। तो आइए जानें कैसे…

2 min read
Google source verification
इस वीकेंड हो जाइए तैयार बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला धमाल, थियेटर्स में टकराएंगी ये 5 बड़ी फिल्में

Weekend Special: सिनेमा प्रेमियों के लिए यह वीकेंड बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस शुक्रवार थिएटर में कई बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें कुछ फिल्में एंटरटेन करेंगी, तो कुछ डर और थ्रिल से भरपूर होंगी।बता दें कि बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर तक, सब कुछ इस हफ्ते बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। तो आइए देखें की इस वीकेंड आपको मनोरंजन का तड़का में क्या- क्या देखने को मिलने वाला है।

'हाउसफुल 5' और 'सितारे ज़मीन पर'

बता दें कि 'हाउसफुल 5' और 'सितारे ज़मीन पर' को रिलीज हुए काफी समय हो गया है। लेकिन फिर भी ये आपको एंटरटेन करने में कोई कसर नही छोड़ेगा। अगर आप इन दोनो सिनेमा नहीं देखें है तो, अभी जाकर देखें। क्योंकि ये केवल एंटरटेन ही नहीं करेंगे बल्कि इससे आपको शिक्षा भी मिलेगा।

कन्नप्पा

कन्नप्पा एक पौराणिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। जो भगवान शिव के जीवन और भक्ति पर बेस्ड है और यह मुख्य रुप से आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्ती मंदिर से जुड़ी एक ऐसे भक्त की कहानी है। जिसने अपनी भक्ती में अपना सब कुछ भगवान को अर्पित कर दिया, यहां तक की अपनी आखें भी। बता दें कि इस फिल्म में त्याग, आस्था और मुक्ति को दिखाया गया है।

मां

काजोल की हॉरर फिल्म है 'मां'। जो अपने बच्चे को बचाने के लिए शैतानी शक्तियों से भी लड़ जाती है। इसकी कहानी आपको सीट से उठने नहीं देगी। क्योंकि इस फिल्म में सस्पेंस बहुत है, जिसे आपको मजा आएगा।

यह भी पढ़ें: ‘Son of Sardaar 2’ का अनाउंसमेंट वीडियो आया सामने, अजय देवगन का देसी अवतार ने जीता फैंस का दिल

F1: द मूवी

स्पीड और स्टंट से भरपूर है F1A। इसका निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। बता दें कि ब्रैड पिट की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो 27 जून यानी कल रिलीज होने वाली है। ये फिल्म वन वर्ल्ड चैंपियनशिप पर बेस्ड है।

निकिता रॉय

फिल्म निकिता रॉय सस्पेंस, सुपरनैचुरल थ्रिलर और मिस्ट्री से भरी कहानी है। जो आपको सीट से बांधे रखने वाली है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसे कुश एस सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया है।

मार्गन

ये एक तमिल थ्रिलर फिल्म है, जो चौंकने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म की कहानी ऐसी है, जिसमें हिरो लड़कियों को निशाना बनाने वाले एक सीरियल किलर की तलाश करता है। जो आखिरी तक सस्पेंस बनाए रहता है, कि विलेन कौन है।