29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉयलेट : एक प्रेम कथा की भारत में कमाई 100 करोड़ के पार

'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' की भारत में कमाई 100 करोड़ के पार....

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 20, 2017

Toilet Ek Prem Katha

Toilet Ek Prem Katha

बाॅलीवुड फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' ने 9 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अब तक 106.80 करोड़ रुपए से अधिक का बंपर कारोबार किया है। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म में शौचालय के महत्व पर बल दिया गया है। नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'फिल्म ने 9 दिनों में 106.80 करोड़ रुपए से अधिक की बंपर कमाई कर ली है।' फिल्म ने शुक्रवार तक कुल 100.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसमें भूमि पेडनेकर एक नवविवाहिता की भूमिका में हैं, जो अपने पति से घर के अंदर शौचालय बनवाने की मांग करती है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आज खास दिन है और मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे हमारे साथ हंसे और रोए, उन्होंने हम पर विश्वास किया और हमें इतना प्यार दिया। डायरेक्टर नारायण सिंह सर को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे आपकी जया के रूप में चुना और फिल्म बनाई।'


ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, टॉयलेट : एक प्रेम कथा' आठ दिन में 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली अक्षय कुमार की आठवीं फिल्म है। यह सलमान खान की फिल्मों के बाद दूसरी बड़ी फिल्म है, क्योंकि इससे पहले सलमान की 11 फिल्में आठ दिन में 100 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं।' ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की शनिवार को जानकारी है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने आठ दिनों में 100.05 करोड़ की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें

image