'Koffee with Karan 7' को लेकर ट्विटर पर हो रहा बवाल, यूजर्स ने की बॉयकॉट करने की मांग
Published: Apr 27, 2022 09:39:58 am
Koffee with Karan 7 को लेकर ट्विटर पर बवाल शुरु हो गया हैं। फैंस आखिर क्यों 'Koffee with Karan 7' को बॉयकॉट करने की मांग कर रहैं हैं। चलिए जानते है…


boycott karan johar show koffee with karan 7 on twitter
करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण (Koffee With Karan)' का लास्ट यानी छठा सीजन साल 2019 में आया था। तब से करण जौहर के फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो वही अब न कुछ लोग 'कॉफी विद करण' के नए सीजन को लेकर बिल्कुल एक्साइटेड नहीं हैं। यहां तक की कई लोग अभी से ही 'कॉफी विद करण (Koffee With Karan)' के 7 वे सीजन को बॉयकॉट करना शुरु कर दिया हैं।