scriptBoycott Kareena Kapoor Khan trending on Twitter due to Sita role | सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाने से नाराज लोग, बॉयकॉट करीना कपूर खान हुआ ट्रेंड | Patrika News

सीता के रोल के लिए फीस बढ़ाने से नाराज लोग, बॉयकॉट करीना कपूर खान हुआ ट्रेंड

Published: Jun 12, 2021 02:05:21 pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के अलौकिक देसाई की फिल्म 'सीता - द इनकारनेशन' में सीता का किरदार निभाने की खबरें चर्चा में हैं। साथ ही इस रोल के लिए अपनी फीस को बढ़ाकर 12 करोड़ रुपए करना भी सुर्खियों में हैं। फीस बढ़ाने के चलते सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करीना कपूर ट्रेंड चल रहा है।

kareena_kapoor_khan.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों एक अपकमिंग मूवी में अपने रोल को लेकर सुर्खियों में हैं। ये रोल उन्हें अलौकिक देसाई की रामायण पर आधारित मूवी 'सीता - द इनकारनेशन' में ऑफर किया गया है। इस मूवी में एक्ट्रेस सीता के किरदार में नजर आएंगी। इसी बीच इस रोल के लिए एक्ट्रेस की ओर से मोटी रकम मांगा जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके चलते सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर उनके बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.